Sun. Nov 24th, 2024
    sachin pilot

    जयपुर, 27 मई (आईएएनएस)| राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारण कथित तौर पर कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।

    कटारिया ने तथाकथित प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है। राजस्थान में पार्टी को एक भी सीट न मिलने के कारण गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर हैं।

    कटारिया के इस्तीफे की पुष्टि न तो मुख्यमंत्री और न ही राज्यपाल ने की है।

    इस्तीफे की पुष्टि के लिए कटारिया से फोन पर संपर्क किया गया, मगर वह उपलब्ध नहीं हो पाए। जानकार सूत्रों ने बताया कि वह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और संभावना है कि छुट्टियां मनाने यूरोप जाएंगे।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कटारिया ने कहा कि पार्टी की हार के बाद मंत्री पद पर बने रहना वह नैतिक रूप से उचित नहीं मानते। “इस इस्तीफे को किसी अन्य कारक से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।”

    लेकिन उन्होंने कहा कि वह राजस्थान विधानसभा के सदस्य बने रहेंगे और लोगों की शिकायतों को जोरदार तरीके से उठाना जारी रखेंगे।

    संभावना है कि मुख्यमंत्री गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय जल्द ही दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

    इससे पहले, राहुल गांधी ने गहलोत सहित तीन मुख्यमंत्रियों की कार्यशैली पर उंगली उठाई थी और अपने पुत्रमोह को पार्टी हित से ऊपर रखने पर नाराजगी जताई थी।

    राज्य में इन दिनों नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *