Mon. Dec 30th, 2024
    सचिन पायलट

    राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट नें कल यहाँ पुष्कर, नागौर और अजमेर में रैलियों को संबोधित किया।

    इस दौरान सचिन पायलट नें भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, “भाजपा से पांच साल के कार्यकाल के काम के बारे में कोई सवाल ना पूछ सके इसके लिए वो बजरंगबली और अली की बात करते हैं, मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं, हिन्दू-मुसलमान की बात करते हैं, यह बात नहीं करते कि आप निवेश क्यों नहीं लेकर आये, कालाधन समाप्त होगा ऐसा कहा था, 2 हजार रुपये का नोट शुरू किया तो बोला 500 और 1000 रुपये के नोट से भ्रष्टाचार फैलता है, कालाधन बढ़ता है वो सब खत्म हो जाएगा, आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं और कोई सवाल पूछे तो कहते हैं आप राष्ट्रविरोधी लोग हो, आप देशद्रोह कर रहे हो, आप राष्ट्र का विरोध करते हो।”

    इससे पहले नागौर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, “ऐसे लोग जो आपस में लड़वाते हैं, द्वेष की भावना पैदा करते हैं, समाज में जहर घोलते हैं, हिंसा को बढ़ावा देते हैं, राम और भगवान के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं। मैं उनको बताना चाहता हूँ कि यह देश बहुत पुराना है, पांच हजार साल का हमारे देश का इतिहास है, हमारे संस्कारों में, हमारे इतिहास में यह कहीं भी नहीं है कि भाई को भाई से लड़ाना है। हमारे इतिहास में लिखा है कि सबको साथ लेकर चले।”

    इलेक्टोरल बांड के बारे में सचिन पायलट नें कहा, “यूपीए सरकार ने 2013 में कंपनी कानून बनाया था जिसके अनुसार कोई कंपनी जो कम से कम तीन साल पुरानी हो वह अपने शुद्ध वार्षिक मुनाफे का 7.5 प्रतिशत ही राजनीतिक दल को दान में दे सकती है जबकि भाजपा सरकार ने इलेक्टोरल बांड्स की सीमा समाप्त करके राजनीतिक शुचिता को समाप्त किया है। कांग्रेस ने इलेक्टोरल बांड्स की योजना ही समाप्त करने का वादा किया है जिससे देश की राजनीति स्वच्छ होगी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *