भारत के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 गेंदो में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली थी जिससे टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंच पाई।
हार्दिक पांड्या को कल बल्लेबाजी करने के लिए नंबर चार पर उतारा गया और वह शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए। हार्दिक ने विराट कोहली के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी की और उस समय भारत के कप्तना विराट कोहली भी मिडल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
हार्दिक ने मैच में 3 छक्के और 4 चौके लगाए और वह अपना अर्धशतक लगाने से 2 रन से चूंक गए। लेकिन उनकी इस शानदार पारी से भारत 46 वें ओवर में 300 का आकड़ा पार कर चूका था।
कोहली ने (82), धोनी (27) और केएल राहुल (11) नाबाद ने भारत को हार्दिक के आउट होने के बाद स्कोर को 350 के पार पहुंचाया।
सचिन ने इंडिया टुडे से मैच खत्म होने के बाद कहा, ” एलेक्स कैरी बिलकुल भी खुश नही होंगे जो भी उन्होने किया। हार्दिक पांड्या का पहली गेंद पर कैच छोड़ना उनको महंगा पड़ा क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे कोई टीम दूसरा मौका नही देना चाहती।”
सचिन ने आगे कहा, “हार्दिक के पास इतनी आसानी से बाउंड्री साफ़ करने की क्षमता है, कि आप नही चाहते की वह मिडल-ओवर में ज्यादा देर बल्लेबाजी करे। जब हमने शिखर धवन का विकेट गंवाया, मैं चाहा रहा था कि धोनी या हार्दिक में से किसी को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए और ठीक वही हुआ।”
Rohit 57 (70)
Dhawan 117 (109)
Kohli 82 (77)
Pandya 48 (27)
Dhoni 27 (14)🔥 from #TeamIndia to post 352/5. Australia will need a record World Cup chase to win this! #INDvAUS SCORECARD 👇 https://t.co/tdWyb7lIw6 pic.twitter.com/TCV7b02PBc
— ICC (@ICC) June 9, 2019
तेंदुलकर, जिन्होने हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई इंडियंस की टीम में बहुत समय बिताया है उन्होने उन बदलाव को भी प्वाइंट आउट किया जो आलराउंडर अपने गेम में लाए है। जिसके कारण वह बल्ले के साथ इस साल अबतक इतने प्रभावी रहे है।
उन्होने कहा, ” उनके पास बल्ला घुमाने की एक अच्छी क्षमता है। वह एक फ्री बैट स्विंग करते है और वह प्रभाव छोड़ने के समय स्थिर रहते है। इससे पहले वह अपने करियर में गेंद को तेजी से मारते आए है लेकिन अपना आकार खो बठतै थे, अब ऐसा नही है।”
तेंदुलकर ने कहा, “अब वह अच्छा आकार बना रहा है और गुरुत्वाकर्षण का केंद्र कहीं अधिक स्थिर है। वह स्लोगिंग नहीं कर रहा है, वह उचित क्रिकेट शॉट्स खेल रहा है और उसने ऐसा आईपीएल 2019 में भी किया है।”
The series loss in India earlier this year "motivated" India in their clash against Australia, says #ViratKohli. ⬇️ #CWC19 pic.twitter.com/bZfKcN3QIE
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 10, 2019
भारत अब अपने अगले मैच में 13 जून को नाटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगा।