Mon. Dec 23rd, 2024
    सचिन तेंदुलकर

    विश्वकप के 12वें संस्करण की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रही है। टूर्नामेंट के लिए अब महज एक हफ्ते का समय बाकि है और सभी 10 टीम अपना मजबूत कदम आगे बढ़ाने को पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी भी तेज हो गई है और अब भारत के पूर्व बल्लेबाज दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप के सेमीफाइनल में जो चार टीम आगे बढे़गी उनका नाम बताया है। जिसमें उन्होने भारत, ऑस्ट्रेलिया, मेजबान इंग्लैंड को शुरुआती तीन टीमो में रखा है और चौथी टीम वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से एक बताते है।

    सचिन ने अपनी पसंदीदा चार टीमो मे ना दक्षिण-अफ्रीका और ना ही श्रीलंका को जगह दी है बल्कि उन्होने ऑस्ट्रलियाई टीम को विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए चुना है। और ऐसे इसलिए है कि क्योंकि उनके टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ एक बार फिर राष्ट्रीय टीम खेलते नजर आएंगे।

    तेंदुलकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ साझा किया है कि उन्होने इन टीम को सेमीफाइनल के लिए क्यो चुना है-

    तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपनी राय रखते हुए कहा, ” जितना बड़ा अवसर, उतना ही ज्यादा वह उदय पाएंगे।” इसलिए उन्होने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल के लिए चुना है। “इस स्तर पर, आत्मविश्वास और प्रतिभा के साथ कि वे प्रत्येक बड़े टूर्नामेंट में पहुंचते हैं, यह केवल प्रतिभा की सरणी के कारण होता है और उनका हर खिलाड़ी अपनी कौशलता के साथ मेज पर कुछ ना कुछ लाता है।”

    भारत की 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से भारी बढ़ावा मिलेगा। तेंदुलकर ने कहा, ” ये दोनो टीम के लिए बड़ी संपत्ति होंगे और वह इस समय बहुत घातक हो रखे है।”

    इंग्लैंड के साथ, दावा बहुत सरल है क्योंकि टीम ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनो 6 विकेट के नुकसान और 5 ओवर शेष रहते हासिल किया था। सचिन ने इंग्लैंड की टीम पर कहा, ” बल्लेबाज क्रम एक शानदार रुप मे दिखता है। इंग्लैंड की टीम एक सबसे मजबूत भागीदार है।

    इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को इसलिए चुना है, ” टीम में कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियो में पिछले दो साल में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है।”

    लेकिन वह प्रतिभा से ज्यादा टीम की इकाई देखते है। तेंदुलकर ने कहा, ” एमएस धोनी इस समय एक अच्छे संपर्क में है।” तेंदुलकर जानते है कि एक विश्वकप विजेता कप्तान का ऐसे बड़े टूर्नामेंट में फॉर्म में रहना कितना जरुरी है और टीम अलगे महीने उनकी उपस्थिती का नजारा देख सकती है।

    चौथे सेमाीफाइनलिस्ट में सचिन ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनो टीम को चुना है क्योकि ये टीमे कभी भी बड़े इवेंट में अपने प्रदर्शन से सबको हैरानी में डाल देते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *