Wed. Jul 3rd, 2024
    sachin tendulkar sudhir

    नई दिल्ली/मैनचेस्टर, 27 मई (आईएएनएस)| क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशेसक सुधीर को 14 जून को मैनचेस्टर में ग्लोबल फैन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सुधीर के साथ ही विराट कोहली के प्रशंसक सुगुमार को भी यह सम्मान मिलेगा।

    यह अवार्ड क्रिकेट के पांच बड़े प्रशंसकों को मिलेगा जिनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन चाचा क्रिकेट, बांगलादेश के फैन-टाइगर आका शोएब अली, श्रीलंका से गायान सेनानायाके शामिल हैं।

    सचिन तेंदुलकर ने इस समारोह के लिए अपने सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार को दी बधाई।

    पाकिस्तान के चाचा सबसे अनुभवी फैन है जिन्होंने अपना पहला मैच 1969 मे लाहौर में बतौर फैन देखा। वहीं बांगलादेश के शोएब अली पिछले नौ वर्षो से बांगलादेश के आइकोनिक टाइगर कि तरह खुद को पेंट कर हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचते हैं। श्रीलंका के गायन कि यह पहल 1996 के वर्ल्ड कप से शुरू हुई जब वो 17 साल के थे।

    इन सभी फैन्स का सफर बेहद ही मुश्किल रहा है। कभी किसी ने मदद की तो कभी खुद की ही जमा पुंजी को इकट्ठा कर दुनिया के हर कोने मे अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। ऐसे ही चार देशों से दुनिया के पांच सबसे बड़े फैन्स को गलोबल स्पोटर्स फैन अवॉडर्स से नवाजा जाएगा।

    इस ऐतिहासिक मौके पर चाचा क्रिकेट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहां, “यह 50 साल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतर 50 साल रहे जहां मैने हर हालात में अपनी टीम को सपोर्ट किया। 300 से भी ज्यादा मैच और बदलती पीढ़ी को देखने और उनके लिए चियर करने का मौका साल दर साल मेरा हौसला बढ़ाता रहा, लेकिन इन 50 सालों मे पहली बार मुझे मेरे पैशन फॉलो करने के लिए ग्लोबल अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। मैं बेहद ही खुश और शुक्रगुजार हूं उनका जिन्होंने हम फैन्स को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की पहल शुरू की।”

    वही, बांगलादेश से शोएब अली ने कहां, “पहली बार फैन्स को सम्मानित करने कि पहल की गई है और पहले अवॉर्ड से सम्मानित होने पर मुझे बेहद खुशी है। यह मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हैं।”

    ग्लोबल स्पोटर्स फैन अवॉर्ड, भारत की सबसे बड़ी स्पोटर्स फैन कम्यूनिटी इंडियन स्पोटर्स फैन्स के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयोजनकर्ता का कहना है कि आने वाले सालों मे अन्य खेलो के फैन्स को भी गलोबल फैन अवॉडर्स से साल दर साल सम्मानित किया जाएगा।

    लंदन के इंडियन स्पोटर्स फैन्स प्रभारी, कुलदीप अहलावत ने कहा, “इंडियन स्पोटर्स फैन्स की रचना खेलों के प्रति बढ़ते हुए प्रेम को संजो कर हुई है। फैन्स के प्रति इस पैशन से ही जन्मित है ग्लोबल स्पोटर्स फैन्स अवॉर्डस। ग्लोबल स्पोटर्स फैन अवॉर्ड के जरिए दुनिया भर के स्पोटर्स फैन्स को सम्मानित कर हमारा मकसद उनके इस पैशन के पीछे कई चुनौती भरी परिस्तिथियों को मात देकर स्टेडियम तक पहुंचने पर टीम को स्पोर्ट करने के जज्बे को सलाम करने कि एक अनूठी पहल है। हम आगे भी एसे कई कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इसके जरिए हमारा टारगेट रहेगी कि करीब 25000 फैन्स को इस मौके पर एकत्रित किया जाए।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *