इंडोनेशिया के जकार्ता में अपना पहले इंडोनेशिया का खिताब जीतकर साइना नेहवाल ने रविवार को इंडोनेशिया में इतिहास रच डाला। हालांकि, साइना और स्पेन की ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के बीच फाइनल मुकाबला सही से नही पाया क्योकि मारिन ने चोट के कारण गेम को बीच में ही छोड़ दिया था। मारिन के कोर्ट को आंसुओं में छोड़ने के बाद साइना ने इंडोनेशिया के खिताब अपने नाम किया।
मारिन ने पहले गेम में एक बेहतरीन शुरूआत की और वह बहुत नियंत्रण में नजर आ रही थी औऱ उन्होने पहली गेम में 10-4 से लीड ले रखी थी। इंजरी तक उन्होने बहुत बेहतरीन खेल खेला लेकिन इंजरी के कारण उन्हे बीच में ही मैच छोड़ना पड़ा। साइना इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कड़ा संघर्ष करके चीन की बिंगजियाओ से जीती थी।
बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी साइना के लिए बधाई संदेश दिया क्योंकि मास्टर ब्लास्टर ने भारतीय इक्का की सराहना करते हुए फाइनल में जगह बनाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। सचिन ने भी मारिन को जल्द ही कोर्ट में वापसी करने की कामना की।
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ” इंडोनेशियामास्टर्स 2019 के फाइनल में पहुंचने के लिए साइना को अविश्वसनीय रूप से खेलते हुए देखना और इसे जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनना। साइना ने चोटों के अपने उचित हिस्से को हासिल किया है और फिट होकर लड़ रही हैं। मुझे उम्मीद है मारिन जल्द ही वापसी करेंगी।”
Wonderful to see @NSaina play incredibly well to reach the finals of the #IndonesiaMasters2019 and go on to become the first Indian woman shuttler to win it. Saina has had her fair share of injuries and has come out fighting fit, I’m sure @CarolinaMarin will bounce back too. pic.twitter.com/LBHn79wWtJ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 27, 2019
साइना ने इंडोनेशिया के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की बिंगजियाओ से 18-21, 21-21 और 21-18 से जीत हासिल की थी और फाइनल में मारिन के खिलाफ खेलने के लिए जगह बनाई थी। वह इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते आय़ी और वह पोडियम के टॉप पर आकर रूखी। साइना ने भी मारिन के चोटिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और अपने प्रतिद्वंद्वी को दिल जीतने वाले इशारे पर अदालत में सांत्वना देते हुए देखा गया।
चैंपियन बनने के बाद साइना ने कहा, ” यह वर्ष हम सबके लिए महत्वपूर्ण वर्ष है। यह बिलकुल भी अच्छा नही हुआ। वह एक मुश्किल प्रतिस्पर्धी है, उन्होने आज अच्छी शुरूआत की थी लेकिन जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था।”