भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कल रविवार को ओवल में गत चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन का शतक देखकर बहुत प्रभावित हुए है। यह धवन का 17वां वनडे शतक था और आईसीसी इवेंट में उनका छठा और वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक शतक दूर है। मैच को देखते हुए, पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि बाए- हाथ का ओपनर बल्लेबाज शोपीस इवेंट में उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
धवन, जिन्होने रविवार को विश्वकप का अपना तीसरा शतक लगाया है, वह अब आईसीसी इवेंट में छह शतक लगा चुके है। वह अब आईसीसी टूर्नामेंट में 6 शतक लगाकर कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर चुके है। उनसे आगे अब केवल सचिन और सौरव गांगुली है जिनके नाम 7 आईसीसी टूर्नामेंट के शतक है।
जैसे की भारत का अभी आधे से ज्यादा विश्वकप अभियान बाकि है, धवन सचिन और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पछाड़ने के बेहद करीब है। सचिन ने ओपनर का समर्थन किया है और कहा है कि वह उनका रिकॉर्ड शोपीस इवेंट में ही तोड़ देंगे।
सचिन ने रविवार को इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ” “यह (रिकॉर्ड तोड़) इस विश्वकप में शिखर तोड़ सकते है। वे इंग्लैंड में बेहतर खेलते है। अगर ऐसा होता है इसका मतलब है भारत अच्छा खेली रही है। हम सभी भारतीय चाहते है कि हमारे बल्लेबाज जाएं और कुछ खास करे कि जिससे हमारे गेंदबाजी विपक्षी टीम पर दबाव बन सके।”
सचिन ने महसूस किया कि धवन की ओवल में 117 रनों की पारी ‘विशेष’ थी और जिस तरह से उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया, वह बेहतरीन है।
सचिन ने कहा, ” उन्होने आलचको को शानदार जबाव दिया। उन्होने आज शानदार शतक जड़ा। वह अच्छा महसूस कर रहे होंगे। यह एक विशेष भावना होगी। जब आप होटल रुम में जाते हो और आप अपने आपको शीशे में देखते हो तो आप कह सकते हो, वाह! मैं आज कुछ विशेष करके आया हूं।”
धवन ने 109 गेंदो में 117 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की थी। यह उनके और रोहित के बीच में 16वीं 100+ साझेदारी थी। भारत ने 50 ओवर के अंत तक 5 विकेट के नुकसान में 352 रन बना लिए थे।
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट तो वही चहल ने 2 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 316 रन ही बनाने दिए। भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी।