आईसीसी विश्वकप के आगाज से पहले कई बार विश्वकप जीतने वाली पसंदीदा टीमो में वेस्टइंडीज के नाम पर भी बहस और चर्चा हुई है। बल्लेबाजी क्रम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल के होने के बावजूद क्रिकेट विशेषज्ञो और पंडितो ने वेस्टइंडीज की टीम को विश्वकप की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम में नही चुना है।
हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट में अभी दो ही मैच खेले है लेकिन टीम अपने शानदार खेल से सुर्खिया बटौरने में कामयाब रही है। जिसमें उनका गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार का रहा है। टीम ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की और अब गुरुवार को बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के विश्वकप जीतने के ऊपर भविष्यवाणी की है।
सचिन ने कल वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ट्वीट करते हुए लिखा, ” वेस्टइंडीज की टीम आक्रमक लग रही है उनकी गेंदबाजी की लाइन और लेंथ टेस्ट मैच वाली लग रही है। वह शानदार शॉट पिच गेंद फेंक रहे है। अगर वही इस प्रकार जारी रखते है, तो वह टॉप चार में जाने के भागीदार है।”
West Indies have been aggressive & are bowling test match line & lengths. They have used short pitched deliveries rather well. If they continue in this manner, they are contenders for the TOP 4. @windiescricket playing well is good for Cricket. 🏏#AUSvWI #CWC19 #MatchDekhaKya
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 6, 2019
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में उनके 421 रन बनाने के बाद ही वेस्टइंडीज ने अपने विरोधियों को चेतावनी का एक लहर भेजी थी। हालांकि, कुछ ने इसे गंभीरता से लिया था। दो दिन बाद, उनके गेंदबाजों ने अपनी योग्यता साबित की।
पाकिस्तानी टीम को छोटी गेंदों की एक सरणी देते हुए, वेस्ट इंडीज ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं को अपने पहले मैच में 105 रन पर ढेर कर दिया था और अपना पहला मैच जीता था। वेस्टइंडीज की टीम ने 130 गेंदो का सामना करते हुए लक्ष्या हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
गत चैंपियंस के खिलाफ, वेस्टइंडीज ने कल एक शानदार शुरुआत की थी और ऑस्ट्रेलिया के 38 रन पर 4 विकेट कर दिए थे। लेकिन टीम इस लय को बरकार नही रख सकी और ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज कुल्टर नाइल ने 92 रन की पारी खेल अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जबाव में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य के बेहद करीब तक पहुंची लेकर आखिरी में 15 रन से उन्हे हार का सामना करना पड़ा।