Fri. Jan 24th, 2025
    सचिन तेंदुलकर

    भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ विश्वकप का सबसे प्रतीक्षित मैच कल रविवार 16 जून को मेनचेस्ट के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। इस बड़े मैच के लिए क्रिकेट विशेषज्ञओ से लेकर क्रिकेट प्रशंसक तक बहुत उत्साहित है। कई पूर्व खिलाड़ी जो इससे पहले पाकिस्तान और भारत के लिए विश्वकप मैचो में खेल चुके है उन्होने भी मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी शुरु कर दी है।

    भले ही भारत ने 2011 विश्वकप ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को अपने 6 विश्वकप का सबसे यादगार लम्हा बताया है।

    दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, ” 2011 विश्वकप जीतने के अलावा जो अब तक का सबसे यागदार लम्हा है वह पाकिस्तान के खिलाफ 2003 में सेंचुरियन में मैच जीतना था। उस मैच के लिए जिस तरह का बिल्ड अप था और जिस तरह से हमने खेला और जिस तरह से हम जीते, वह शानदार था। मैच जीतने के बाद जिस प्रकार का सेलिब्रशेन हमने किया और जिस प्रकार हमने पूरे टूर्नामेंट में प्रगति की थी, वह शानदार था। बिना किसी संदेह के यह मेरे यादगार लम्हो में से एक है।”

    उस मैच में सचिन तेंदुलकर की भूमिका कोई नही भूलेगा क्योकि उन्होने 75 गेंदो में 98 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ उस समय 274 रनो के लक्ष्य का पीछा करना आसान नही था। लेकिन जिस प्रकार सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी करना शुरु किया तो सब आसान लगने लगा।

    अपनी इस शानदार पारी को सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। लेकिन उनके लिए यह पुरस्कार इतने मायने नही रखता था उनके लिए उस समय क्रिकेट प्रेमी और देश के जीत दर्ज करके उन्हे खुश रखना ज्यादा जरूरी था।

    सचिन ने पुराने लम्हो को याद करते हुए कहा, ” उस समय पूरा देश उस जीत के लिए खुशी मना रहा था मुझे याद है कि मैं उस समय अपने कई दोस्तो से बात कर रहा था और उन्होने मुझसे कहा था की हर जगह पटाखे जलाए जा रहे है। उस समय पूरा देश इस जीत पर जश्न मना रहा था।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *