सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में एकदम से बिखर गई, लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदे अब भी कायम है। एसआरएच की टीम को अपने बाकि बचे 4 मैचो में से कम से कम 2 मैचो में जीत हासिल करनी होगी, जिसमें उनकी रन रेट भी बेहतर होनी चाहिए। अगर टीम ऐसा कर पाती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
राशिद खान इस समय मौजूदा आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने अबतक खेले 10 मैचो में 10 विकेट चटकाए है और टूर्नामेंट में शुरुआती सफलता का कारण राशिद की गेंदबाजी रही है। वह भारतीय बल्लेबाजी के महान सचिन तेंदुलकर के भी कट्टर प्रशंसक हैं और जब तेंदुलकर ने इस साल 24 अप्रैल को अपना 46 वां जन्मदिन मनाया, तो राशिद खान ने हार्दिक पोस्ट के साथ ट्विटर पर मास्टर के लिए कामना की।
राशिद ने पोस्ट किया था, “एक खास इंसान को जन्मदिन मुबारक हो @सचिन तेंदुलकर सर मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और आप हम सबको ऐसे ही प्रेरित करते रहें! जल्द ही आपसे मिलने की उम्मीद है!”
Happy birthday to a special human being @sachin_rt Sir I want to wish you a very happy birthday and may you continue to inspire us all! Looking forward to meeting you soon! 🎂🎂🎂 pic.twitter.com/VJfq22WWQh
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) April 24, 2019
सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान के ट्विट पर का जवाब दिया और विश्वकप में उनकी उपस्थिती के लिए तत्पर है
Thanks for the wishes. I have been following your performances during the IPL and looking forward to see you at the World Cup.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 26, 2019