दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 16 जून को ओल्ड-ट्रेफर्ड में होने वाले मैच से पहले चेतावनी देते हुए कहा कि टीम को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के खिलाफ आक्रमक क्रिकेट खेलनी होगी।
तेंदुलकर के अनुसरा, पाकिस्तान के पास बहुत शक्तिशाली गेंदबाजी क्रम है, जिसमें मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज जैसे गेंदबाज शामिल है और वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना निशाना बनाएंगे।
तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ” रोहित और विराट बल्लेबाजी लाइन-अप में दो अनुभवी खिलाड़ी है और पाकिस्तान की टीम उन पर ध्यान देगी और उनका विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेगी।”
तेंदुलकर ने आगे कहा, ” आमिर और रियाज दोनो इन दोनो के विकेट जल्दी लेने के बारे में सोचेंगे।”
उन्होंने कहा, “लेकिन रोहित और विराट को भी लंबी पारी खेलनी चाहिए। योजना यह होनी चाहिए कि बाकी के लोग उनके आसपास खेलें।”
आमिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार थे जिसमें पाकिस्तान की टीम को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा है। बाएं हाथ के गेंदबाज ने मैच में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाएं थे और गत चैंपियंस ऑस्ट्रलिया की टीम को 350 के स्कोर से पहले रोका।
तेंदुलकर ने भारत के बल्लेबाजो को सलाह दी है की टीम को आमिर के खिलाफ सकारात्मक सोच रखने की जरुरत नही है और अपना प्राकृतिक खेल खेलने की जरुरत है।
46 वर्षीय ने कहा, ” मैं डॉट गेंद खेलकर अपने मन में नकारत्मक सोच नही बनाता था। अगर आपको मौका मिला है, तो मैं भारत को बढ़ावा दूंगा और चाहूंगा की वे अपने शॉट्स खेले और सकारात्मक रहे। यह वहा रहने की बात नही है बल्कि यहां अपने आप को सकारात्मक रुप से बचाव करने की बात भी है। कुछ अलग करने की जरुरत नही है।”
उन्होने आगे कहा, ” हमें हर विभाग में आक्रमकता के साथ खेलने की जरुरत है। हाव-भाव बहुत जरुरी है- गेंदबाज जान जाएंगा जब आप विश्वास के साथ डिफेंड करोगे और नियंत्रण में रहोगे।”