Tue. Dec 24th, 2024
    सचिन तेंदुलकर

    बर्मिघम, 3 जुलाई (आईएएनएस)| आईसीसी विश्व कप-2019 में धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ रहे महेंद्र सिंह धोनी को अब दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का साथ मिला है। सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की।

    अनुभवी बल्लेबाज धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए थे।

    सचिन ने इंडिया टुडे से कहा, “मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण पारी थी और उन्होंने (धोनी ने) वही किया जिस चीज की टीम को जरूरत थी। अगर वह 50वें ओवर तक क्रीज पर टिकते हैं तो फिर वह बाकी बल्लेबाजों की भी मदद कर सकते हैं। उनसे यही उम्मीद थी और उन्होंने किया भी।”

    धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 32 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए थे। मैच भारतीय टीम हार गई थी।

    इससे पहले वेस्टइंडीज के मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा था कि वह इस खेल के दिग्गज हैं और उन्हें काफी समझ भी है। कोहली ने कहा था कि धोनी ने टीम को कई मैच भी जिताए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *