भारतीय टीम ने अपने विश्वकप अभियान का आगाज दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ किया है लेकिन बल्लेबाजी के महान सचिन तेंदुलकर का मानना है अगला मैच टीम के लिए आसान नही होने वाला है।
मैच में 228 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करवाया। रोहित आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होने 122 रन की पारी खेली। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के गेंदबाजो ने दक्षिण-अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवर में 227 रन ही बनाने दिए। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 4, बुमराह और और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारत को अब अपने अगले मैच में 9 जून रविवार को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है। तेंदुलकर का मानना है कि ओवल की पिच साउथेमप्टन से अलग होने वाली है और यहा अधिक उछाल देखने को मिलेगा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के घातक अटैक जिसमें मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस और नाथन कुल्टर-नाइल जैसे गेंदबाज है उसका सामना करना आसान नही होगा।
सचिन ने कहा, ” जो भी आत्मविश्वास टीम को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ मैच से प्राप्त हुआ है, उन्हे वह अपनी किट में पैक करने की जरुरत है और अगले मैच के लिए ले जाना की जरुरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को हैंडल करना मुश्किल होगा क्योंकि उनके पास इस समय एक संयोजन और आत्मविश्वास है।”
“लेकिन मेरा मानना है टीम इंडिया के पास वह सभी अस्र-शस्र है जिससे वह ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकते है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ओवल में एक शानदार टीम रही है। पिच ज्यादा उछाल भरी होने वाली है और मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया वाले इसका ज्यादा उपयोग करेंगे। ओवल की पिच एक ऐसी पिच है थोड़ा अधिक उछाल मिलता है जो थोड़ी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जा सकता है।”
तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा, ” ऑस्ट्रेलिया का अटैक एक अच्छा अटैक है लेकिन भारतीय टीम के पास इससे पार पाने की क्षमता है। हमने पिछले कुछ समय से इस गेंदबाजी आक्रमक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। लड़को को उनका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।”
ऑस्ट्रेलिया इससे एक साल पहले तक अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के खिलाफ क्रिकेट खेल रही थी क्योकि दोनो को बॉल टेम्परिंग विवाद के लिए एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन अब दोनो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार कमबैक किया है और अपनी टीम के साथ अधिक आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे है।
तेंदुलकर ने कहा, ” स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद टीम अलग लग रही है। जो मैंने डेविड वार्नर के रुप में आईपीएल में देखा, वह बहुत फिट और बहुत क्रेंदित और आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे थे जो ज्यादा रनो के लिए जा सकते है।”