लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा आस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फैट्सप्रीक को भी इस सूची में जगह मिली है।
साल 2013 में संन्यास लेने वाले सचिन ने टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं जबकि वनडे मैचों में उनके रनों की संख्या 18426 है। ये दोनों फॉरमेंट में सर्वोच्च रन संख्या हैं। सचिन आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने वाले छठे भारतीय हैं।
सचिन ने कहा, “यह सम्मान की बात है। इस सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं और इस खेल के विकास में योगदान दिया है। मैं इस सूची में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं।”
दूसरी ओर, डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 330 टेस्ट और 272 वनडे विकेट लिए हैं। इसी तरह फिट्सप्रीक यह सम्मान हासिल करने वाली आठवीं महिला क्रिकेटर हैं। वह दो विश्व क प में आस्ट्रेलिया के लिए खेली हैं और 13 मैचों में 60 विकेट हासिल किए हैं।