Mon. Dec 23rd, 2024
    यमन में हमला

    यमन के उत्तरी प्रान्त के सदा में एक मशहूर बाज़ार में सोमवार शाम को सऊदी गठबंधन के हवाई हमले से 13 लोगो की मौत हो गयी है। सादा स्वास्थ्य दफ्तर के अधिकारी ने क्सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी से कहा कि “मृतकों का आंकड़ा 13 से ज्यादा हो सकता है जबकि 11 बच्चों सहित 23 लोग जख्मी है। सादा के कताबिर जिले के अल थाबित मशहूर बाज़ार में सऊदी गठबंधन ने हवाई हमला किया था।

    सऊदी गठबंधन का हवाई हमला

    चश्मदीद गवाहों ने कहा कि कई फल और सब्जे की दुकाने तबाह हो गयी है और जमीन तक आगजनी हो गयी थी। संभावित बचे लोगो को बचावकर्मी सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। सऊदी अरब या गठबंधन की तरफ से इस हवाई हमले के बाबत किसी ने कोई बयान नही दिया है।

    हाल ही में यमन के शिया हौथी विद्रोहियों ने सऊदी के दक्षिणी शहर असीर में बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली थी। हाल ही में हौथियो ने सऊदी अरब पर ड्रोन और मिसाइल हमलो को बढ़ा दिया है लेकिन राजशाही वायुसेना ने अधिकतर ड्रोन और मिसाइल को पहचान कर और उन्हें नष्ट कर दिया है।

    यमन में ईरान के सहयोगी हौथी विद्रोहियों के खिलाफ चार साल से भी अधिक समय से अरब सैन्य गठबंधन का नेतृत्व सऊदी अरब करता है।

    पश्चिम समर्थित सुन्नी मुस्लिम गठबंधन सऊदी अरब और यूसी ने यमन में साल 2015 में दखल दिया था।, ताकि अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यमन की सरकार को वापस सत्ता पर बैठाया जा सके। हौथी विद्रोहियों का देश के अधिकतर भागो पर नियंत्रण है। इसमें राजधानी सना भी शामिल है और साल 2014 के अंत में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हदी की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता से हटने के मज़बूर किया था।

    संयुक्त राष्ट्र ने इस संघर्ष को विश्व का सांसे बड़ा मानवीय संकट करार दिया है। इसमें लाखों लोग विस्थापित हुए हैं और लाखों को सहायता की जरुरत है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *