Thu. Jan 23rd, 2025
    जमाल खाशोग्गी पुत्र

    तुर्की में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या के बाद राजशाही तंत्र विश्व की आलोचनाएं झेल रहा है।

    मानव अधिकार निगरानी समिति ने बताया कि पत्रकार जमाल के बड़े बेटे और परिवार सऊदी अरब से अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। सऊदी अरब में जमाल खाशोग्गी के परिवार पर से यात्रा प्रतिबन्ध हटा लिया था

    मंगलवार को पत्रकार जमाल के बेटे सालाह खाशोग्गी की क्राउन प्रिंस सलमान के साथ हाथ मिलाने की तस्वीर वायरल हो गयी थी। वाचडॉग के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सालाह खाशोग्गी और उनका परिवार अमेरिका के लिए सऊदी से निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिवंगत खासोग्गी उनके मित्र थे।

    सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस मसले पर टिप्पणी नहीं कि लेकिन निगरानी समिति ने बताया कि पत्रकार के बेटे पर से यात्रा प्रतिबन्ध हटने के बाद वे अमेरिका के लिए हवाईजहाज में सवार है। उन्होंने कहा कि सालाह अपने अमेरिका में रह रहे भाइयों और बहनों से मुलाकात कर पायेगा।

    सीएनएन नें हाल ही में बताया कि जमाल के पुत्र अमेरिका में पहुँच चुके हैं।

    वांशिगटन में स्थित मिडिल ईस्ट इंस्टिट्यूट के निदेशक ने बताया कि पत्रकार जमाल के परिवार को रहने के लिए ऐसी जगह चाहिए जहां वे सुरक्षित महसूस कर सके।

    अमेरिका के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्षा सचिव माइक पोम्पेओ ने जमाल खाशोग्गी के परिवार की सुरक्षा और निवास का मुद्दा सऊदी नेतृत्व के समक्ष उठाया है।

    जमाल खासोग्गी दी वांशिगटन पोस्ट में लेखक थे। 2 अक्टूबर को सऊदी के दूतावास में निकाह से सम्बंधित दस्तावेज के लिए गए थे। इस्तांबुल में स्थित दूतावास में उनकी बर्बरता से हत्या कर दी गयी थी। सऊदी अरब ने शुरुआत में जमाल खाशोग्गी की हत्या करवाने के आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि वह दूतावास से चला गया था।

    रियाध ने गुरूवार को पत्रकार की हत्या पूछताछ के दौरान होने की बात को स्वीकार किया था। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने रियाध पर आरोप लगाया कि पत्रकार की हत्या पूर्व नियोजित थी।

    मंगलवार को सऊदी के बादशाह सलमान और क्राउन प्रिंस ने रियाध के होटल में पत्रकार के बेटे सालाह और उसके भाई सालाह से मुलाकात की थी।

    निगरानी समिति के निदेशक ने कहा कि सालाह पर यात्रा प्रतिबन्ध हटने से उसे राहत मिली है। लेकिन यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि सऊदी ने सैकड़ों और हजारों नागरिकों पर यात्रा प्रतिबन्ध थोप रखा है। जो न्याय की आस में सऊदी की गिरफ्त में कैद हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *