Thu. Nov 7th, 2024
    सऊदी अरब

    सऊदी अरब के आभा एअरपोर्ट पर बुधवार को रात को हौथी विद्रोहियों ने हमला किया है। सिन्हा के मुताबिक, इस दावे को हौथी द्वारा संचालित मसिरह टीवी ने किया है। रियाद को भी भी इस हमले की पुष्टि करनी है।

    मौजूदा समय में सऊदी अरब का गठबंधन यमन में हौथियों के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व कर रहा है। हौथी चरमपंथियों के प्रवक्ता याह्या सरेया ने कहा कि “उन्होंने सऊदी अरब के आभा एअरपोर्ट के कंट्रोल पैनल पर दो सिलसिलेवार हमला किया था और इसे बम से लदे ड्रोन से अंजाम दिया गया था।”

    3 जुलाई को हौथियों के हमले में नौ नागरिक बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हाल ही में हौथियों ने सऊदी अरब पर ड्रोन और मिसाइल हमलो में निरंतर वृद्धि की है लेकिन अधिकतर हमलो को सऊदी की सेना ने रोका है।

    आभा एअरपोर्ट पर 12 जून को हुए मिसाइल हमले में 26 नागरिक जख्मी हुए थे और इस हमले ने सऊदी-अमीरात गठबंधन को सख्त कार्रवाई करने के लिए मज़बूर किया था। 23 जून को आभा एयरपोर्ट पर हुए हवाई हमले में एक सीरिया के नागरिक की मौत हो गयी थी और 21 अन्य नागरिक जख्मी हो गए थे।

    सऊदी ने मध्य पूर्व के सबसे गरीब देश में साल 2015 से एक खूनी सैन्य अभियान को जारी रखा है। साल 2014 के अंत में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हदी की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता से हटने के मज़बूर किया था। हाल ही में वांशिगटन ने खाड़ी क्षेत्र में टैंकर हमले का आरोप ईरान पर सिर पर मढ़ा था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *