Thu. Jan 9th, 2025
    पाकिस्तानी सैनिक

    पाकिस्तान की सेना सऊदी अरब में नए पाकिस्तानी सैनिकों के तैनाती की घोषणा की है। मौजूदा द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग करार के तहत पाकिस्तान सऊदी में अपने सैनिकों को भेजेगा। सेना के मुताबिक सैनिकों के इस दल को सऊदी मे ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इससे पहले सऊदी अरब में पहले से ही अन्य पाकिस्तानी सैनिको की भी तैनाती है।

    सऊदी अरब में करीब एक हजार पाकिस्तानी सैनिक तैनात है जो अलग-अलग भूमिका अदा कर रहे है। सऊदी अरब भी लंबे समय से पाक से सैनिको को भेजने की मांग कर रहा है। क्योंकि सऊदी अरब व यमन के बीच में आए दिन युद्ध छिड़ जाता है और दोनों तरफ से हमले होते रहते है।

    इसलिए सऊदी चाहता है कि पाक अपनी सेना भेजे। वहीं पाकिस्तान दोनों देशों के साथ ही बराबर के संबंध चाहता है इसलिए वो लंबे समय से सऊदी की मांग पर तटस्थ बना हुआ था।

    पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर)  ने कहा कि पाकिस्तान सेना कई अन्य खाड़ी सहयोग परिषद / क्षेत्रीय देशों के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग रखती है। इसलिए सैनिको को सऊदी के बाहर तैनात नहीं किया जाएगा।

    यह घोषणा गुरुवार को पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ सईद अल-मलिकी और पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल कमर जावेद बाजा के बीच एक बैठक के बाद की गई।

    बैठक में दोनों देशों के बीच पारस्परिक हितों व क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की गई। रिपोर्टों के मुताबिक 1982 द्विपक्षीय समझौते के तहत सऊदी अरब में पाकिस्तान के लगभग 1,000 सैनिक है। मुस्लिम बाहुल्य देश होने की वजह से पाकिस्तान और सऊदी दोनों देश मजबूत सैन्य द्विपक्षीय सहयोग साझा करते है।