सऊदी अरब से बैंकॉक भागकर आयी युवती शनिवार सुबह कनाडा के टोरंटो सुरक्षित पंहुच गयी हैं।
सऊदी अरब की 18 वर्षीय राहफ मोहम्मद अल कुन्नून का टोरंटो के इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर कनाडा के विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने स्वागत किया था। राहफ मोहम्मद ने दक्षिण कोरिया के सीओल से कनाडा पहुंची थी। इससे एक दिन पूर्व ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि वह शरणार्थी के तौर पर सऊदी अरब की नागरिक को अपने यहां शरण देंगे।
खबरों के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ कुवैत की यात्र पर गयी थी और यात्रा के दौरान बैंकॉक भागकर चली गयी थी। जहां बीते शनिवार को बैंकॉक पुलिस ने उन्हें हवाई अड्डे पर रोक लिया था। पुलिस ने कुनुन को प्रवेश देने से इनकार कर दिया और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। इसके बाद उन्होंने हवाईअड्डे के एक होटल में खुद को कैद कर लिया और सोशल मीडिया के जरिये अभियान शुरू किया। इस माध्यम से यह मामला दुनिया की नज़रों के सामने उठा था।
कुनुन ने कहा कि उनके पिता उनका शारीरिक शोषण करते हैं और जबरन उनका निकाह किसी और से कर रहे हैं। अलबत्ता कुनुन के पिता ने इन आरोपों को खारिज किया है। बुधवार को कनाडा ने संकेत दिए कि वह कुनुन को शरण देने के इच्छुक हैं। सऊदी युवती ने ट्वीटर के माध्यम से शरण की मांग की थी और शरणार्थियों के यूएन उच्चायोग ने कनाडा के फैसले का स्वागत किया था।
खबरों के मुताबिक पहले युवती को शरण देने के लिए ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत कई देश यूएन से बातचीत कर रहे हैं। थाईलैंड के आव्रजन पुलिस के प्रमुख ने बताया कि यूएन इस मामले को निपटाने में काफी तीव्रता से कार्य कर रहा है, हालांकि यह कब पूरा होगा इसकी सूचना नही दी गयी है।
शनिवार को बैंकॉक हवाई अड्डे पर थाई पुलिस ने ही सऊदी की युवती रोक था। उन्होंने प्रवेश देने से इनकार करते हुए कुनुन का पासपोर्ट जब्त कर लिया था और उसे हवाईअड्डे के एक कमरे में बन्द कर के रख गया था।