Sat. Nov 23rd, 2024
    हौथी विद्रोही

    यमन के हौथी विद्रोहियों ने गुरूवार को कहा कि “वह सऊदी अरब पर बड़े स्तर के हवाई हमले की तैयारियों में जुटे हुए हैं, अगर विरोधी पक्ष इस क्षेत्र में शत्रुतापूर्व व्यवहार करना बंद नहीं करेगी।” एक बयान में हौथी के शीर्ष राजनीतिक परिषद् ने कहा कि “बड़े स्तर की गैर वर्जित और ताकतवर हमलो की तैयारियों में हम जुटे हुए हैं। अगर शांतिपूर्ण प्रयासों और वार्ता ने सफलता हासिल नहीं की तो हम आक्रमकता को कुचलने के लिए पर्याप्त है।”

    परिषद् ने सऊदी अरब के अरामको तेल प्लांट्स पर हालिया हमले को रेखांकित करते हुए इसे समूह की काबिलियत से संबंधो में एक छोटा सा नमूना करार दिया है। 21 सितम्बर को एक अधिकारिक यमन के हौथी विद्रोही ने सऊदी अरब को बैलिस्टिक मिसाइल या सैन्य ड्रोन से निशाना बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने चेतावनी जारी की कि यमन के गृह युद्ध से की किसी भी पक्ष को फायदा नहीं होगा।

    अल जजीरा की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, हौथी के शीर्ष राजनीतिक परिषद् के प्रमुख मेहदी अल मशत ने ऐलान किया था जो यमन में विद्रोहियों के गढ़ के मुखिया है। म्शत ने कहा कि “हम सैन्य ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और अन्य तरीको के हथियार के साथ सऊदी अरब की सरजमीं पर निशाना करने का ऐलान करते हैं और उनसे परस्पर कदम का इंतजार कर रहा हैं।”

    उन्होंने कहा कि “अगर वह इस पहल की प्रतिक्रिया सकारात्मकता से देती है तो हम प्रतिक्रिया के अधिकार का संरक्षण करेंगे। यमन नागरिक युद्ध में विस्तार किसी भी पक्ष को फायदा नहीं पंहुचाएगा।” सऊदी अरब के अरामको तेल कंपनियों पर हमले की जिम्मेदारी हौथी विद्रोहियों ने ली थी।

    अमेरिका और सऊदी अरब ने बीते हफ्ते हुए हमले के लिए ईरान को कसूरवार ठहराया था जिस आरोप को ईरान ने ख़ारिज किया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *