Mon. Dec 23rd, 2024
    मक्का मदीना रेल

    सऊदी अरब ने मक्का और मदीना को जोड़ने वाले हाई स्पीड रेलवे को खोल दिया है। मुस्लिम श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए यह एक बेहतर सुविधा है। हरमैन हाई स्पीड रेल सिस्टम यात्रियों को जेद्दाह से 450 किलोमीटर तक ले जायेगा। जिसकी रफ़्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

    सऊदी की एजेंसी के मुताबिक 417 यात्रियों से सवार दो ट्रैने सुबह 8 बजे मक्का और मदीना से निकलेंगी। हर दिशा में रोज़ाना दो बार ट्रैन की सुविधाएं महैया की जाएँगी।

    सऊदी के बादशाह सलमान ने 25 अक्टूबर को हाई स्पीड रेलवे का उद्धघाटन किया था। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट है। इस नए प्रोजेक्ट से मेक्का और मदीना के बीच की दूरी 120 मिनट तक काम हो जाएगी।

    सऊदी अरब की मीडिया के मुताबिक इस रेल परियोजना की लागत 16 बिलियन डॉलर है। सऊदी अरब ने स्पेन के साथ भी रेल ट्रैक के निर्माण के लिए समझौता किया है।

    सऊदी अरब बुनियादी ढांचे को विकसित कर रहा है साथ ही रेलवे लाइन का विस्तार कर रहा है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 22.5 बिलियन डॉलर की मेट्रो परियोजना निर्माणाधीन है। सऊदी का मकसद तेल निर्यात से निर्भरता को कम करना है।

    सालाना हज यात्रा अगले साल शुरू होगी जो लगभग 20 लाख मुस्लिम शरणार्थियों को मेक्का के इलाके की ओर आकर्षित करेगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *