Mon. Jun 24th, 2024
    बांग्लादेश और सऊदी अरब

    सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्लामिक सहयोग संघठन के 14 वे इस्लामिक सम्मलेन में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है। यह आयोजन रमजान के अंत में मेक्का में आयोजित होगा।

    प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने कहा कि “सऊदी अरब के ढाका में कार्यकारी राजदूत आमेर आमेर सालेम ओमर ने प्रधानमंत्री को उनके आधिकारिक आवास गणभबन में आयोजन का आमंत्रण पत्र सौंपा है।” राजदूत ने प्रधानमंत्री से कहा कि सऊदी के बादशाह ने उन्हें ओआईसी के सम्मेलन में सौहार्दपूर्ण आमंत्रित किया है और उन्हें बादशाह की राजमजान बधाइयों के बाबत अवगत करा दिया था।

    शेख हसीना ने सऊदी के बादशाह के आमंत्रण के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि “हम सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों को विशेष मूल्य देते हैं।” रमजान के पाक माह के अंत में मक्का में ओईसी की बैठक का आयोजन हो सकता है।

    संयुक्त राष्ट्र के बाद ओआईसी दूसरा सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय सरकारी संघठन है। इसमें चार महाद्वीप के 57 देश सदस्य है।ऑर्गनइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन का गठन साल 1969 में हुआ था, जिसमे 57 राष्ट्र शामिल है और 40 मुस्लिम प्रमुख राष्ट्र हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *