तुर्की के इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या के कारण सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचनाएं झेल रहा है। पत्रकार की हत्या के बाद उनके शव का कोई पता नही चल पाया है।
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब को जमाल खशोगी का शव को ढूंढने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि क्राउन प्रिंस सलमान ने पत्रकार की हत्या के आदेश नही दिए थे।
तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके पास कई जानकारी मौजूद है। जमाल खशोगी की हत्या में तुर्की को जांच समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह संभव नही है कि बिना आधिकारिक आदेशों के सऊदी अरब से 15 व्यक्ति जमाल खशोगी की हत्या करने के लिये आये। इस हत्याकांड में सऊदी अरब के आला अधिकारियों के शामिल होने की जानकारी तुर्की के जांचकर्ताओं के पास है।
हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रिच्चप तैयप्प एर्डोगन ने कहा था कि सऊदी अरब ने पत्रकार की हत्या करके उसके शव के टुकड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा कि रियाद ने इस बर्बरता के बाद पत्रकार के शव कर टुकड़ों को गला दिया था।
हाल ही में पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनके पिता के हत्यारों को सज़ा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब को उनके पिता के शव को उनके परिवार के सुपुर्द कर देना चाहिए।