सऊदी अरब ने फरार चल रहे एक आतंकवादी के पूर्वी प्रांत में गिरफ्तार होने की घोषणा की है। सऊदी प्रैस एजेंसी (एसपीए) ने यह जानकारी दी। एसपीए ने बुधवार को बताया कि पूर्वी सऊदी अरब में नागरिकों, पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा तथा वित्तीय इमारतों पर हमला करने वाले नौ वांछित आतंकवादियों में से एक भगोड़े आतंकवादी मोहम्मद बिन हुसैन अल अमार को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राज्य सुरक्षा की प्रेसिडेंसी ने कहा कि भगोड़ा आतंकवादी कातिफ क्षेत्र में छिपा हुआ था और गिरफ्तार होने से पहले उसने सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की।
प्रेसिडेंसी ने कहा कि उसके कब्जे से एक देशी बम और हथियार बरामद हुए।
अल्पसंख्यक शिया समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्रों में से एक कातिफ में शिया युवाओं की पुलिस कर्मियों तथा स्थानीय निवासियों से हिंसा होती रहती है।