Wed. Jan 22nd, 2025
    Missile fire is seen over Damascus, Syria January 21, 2019. SANA/Handout via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. REUTERS IS UNABLE TO INDEPENDENTLY VERIFY THIS IMAGE

    सऊदी अरब की गठबंधन सेना ने मंगलवार को कथित तौर पर हौथी विद्रोहियों द्वारा दागे गए ड्रोन को रोक दिया है। आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी जे मुताबिक, हौथीयो ने आज ड्रोन यमन की राजधानी सना से सऊदी अरब की तरफ दागा था।

    इए मामले पर हौथी विद्रोहियों की तरफ कोई औपचारिक बयान नही दिया गया है। एक दिन पूर्व ही गठबंधन की सेना ने कहा था कि यमन में एक हौथी ड्रोन को मार गिराया गया है जो यमन से सऊदी अरब की तरफ बढ़ रहा था।

    हौथीयो ने हाल ही में मिसाइल और ड्रोन हमलों में काफी इजाफा किया है लेकिन अधिकतर हमलों को सऊदी अरब की सेना ने रोक दिया है। यमन में हौथी विद्रोहियों के खिलाफ अरब गठबंधन का नेतृत्व सऊदी अरब कर रहा है।

    हाल ही में यमन के शिया हौथी विद्रोहियों ने सऊदी के दक्षिणी शहर असीर में बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली थी।

    पश्चिम समर्थित सुन्नी मुस्लिम गठबंधन सऊदी अरब और यूसी ने यमन में साल 2015 में दखल दिया था।, ताकि अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यमन की सरकार को वापस सत्ता पर बैठाया जा सके। हौथी विद्रोहियों का देश के अधिकतर भागो पर नियंत्रण है। इसमें राजधानी सना भी शामिल है और साल 2014 के अंत में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हदी की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता से हटने के मज़बूर किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *