Sun. Jan 19th, 2025
    इराक और सऊदी अरब

    इराक के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल मेहदी ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार को द्विपक्षीय संबंधों के प्रचार के सऊदी अरब की यात्रा करेंगे। साप्ताहिक कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इराकी पीएम ने कहा कि “मैं एक विशाल संख्या में कारोबारियों के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर जाऊंगा। सैम सऊदी के साथ अपने संबंधों को नए आयाम देने जा रहे हैं।”

    उन्होंने कहा कि “यह यात्रा नए समझौतों की गवाह होगी। साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के स्तर को भी बढ़ाया जायेगा। इराक-सऊदी अरब कोआर्डिनेशन कॉउन्सिल को समझने के लिए आर्थिक समझौते पूरक होंगे।” प्रधानमंत्री ने बताया कि रमजान में पावक माह से पूर्व वह फ्रांस और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर भी जायेंगे। इस यात्रा के शुरू होने की सम्भावना मई की शुरुआत से है।

    2 अप्रैल को इराक के पीएम ने कहा था कि “हम व्यापार आदान-प्रदान, कस्टम टैरिफ और दोनों देशों के संबंधों में विकास के बाबत मसलों पर चर्चा के लिए सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।” साल 2016 में सऊदी अरब ने 25 सालो बाद बग़दाद में अपना दूतावास दोबारा खोल दिया था सुर इसके बाद दोनों देशों के सम्बन्धो में काफी सुधार आया था।

    साल 1980 में सदाम हुसैन के वक्त से सऊदी अरब और इराक के रिश्ते मज़बूत थे। खाड़ी युद्ध के समय सद्दाम हुसैन ने कुवैत कर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के दबाव में सऊदी और इराक के सम्बन्ध भी खराब होने लगे थे। साल 2014 में दोनों मुल्कों ने बातचीत की बहाली की थी

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *