पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब द्वारा मेक्का में आयोजित इस्लामिक शहयोग संघठन की बैठक में शामिल होने के लिए रियाद की यात्रा पर थे। सऊदी के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ का अपमान कर खान सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर है।
ओआईसी की बैठक के दौरान सऊदी के बादशाह का अपमान करने के बाद सोशल मीडिया ने इमरान खान को आड़े हाथो लिया है। ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमे बादशाह सलमान इमरान खान के इस्तकबाल के लिए इन्तजार कर रहे हैं, और इमरान खान सऊदी के हुक्मरान की तरफ बढ़ रहे हैं।
This is beyond insulting. PM Imran Khan enters, says something to King Salman, walks out casually before the interpreter translates and the King responds.
I'd suggest the "selection committee" to teach diplomatic manners when they select PM of Pakistan. pic.twitter.com/ACIJpFzZeF
— Naila Inayat (@nailainayat) June 1, 2019
सऊदी के बादशाह सलमान के बगल में ट्रांसलेटर खड़ा था और इमरान खान ने ट्रांसलेटर को धीरे से कुछ कहा, और उस व्यक्ति ने सऊदी के बादशाह को सन्देश पंहुचाया। ट्रांसलेटर इमरान खान की बात को सऊदी के बादशाह को बता रहे थे लेकिन बादशाह के जवाब से पहले से इमरान खान वहां से सीधे चले गए थे।
Someone should teach little bit ethics of Diplomacy to this man.
Meanwhile, it is heard that the Saudi king has cancelled meeting with Imran Khan because of his nonsensical attitude.
I though wish that it’s just a rumour since we have to beg a lot more— Shama Junejo (@ShamaJunejo) June 1, 2019
इमरान खान की इस हरकत ने सऊदी अरब के बादशाह को नाराज कर दिया था और बादशाह सलमान ने इमरान खान के साथ सभी द्विपक्षीय बैठकों और मुलाकातों को रद्द कर दिया था। बादशाह के साथ इस वारदात के बाद सऊदी अरब सकते में आ गया था। खाड़ी देशों में पाकिस्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश सऊदी अरब है। जिसने नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढाए थे।
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर नकद और तीन अरब डॉलर की तेल में रिआयत दी थी लेकिन इस घटना से दोनों देशों के संबंधों में मतभेद हो सकते हैं।