Sun. Jan 19th, 2025
    इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब द्वारा मेक्का में आयोजित इस्लामिक शहयोग संघठन की बैठक में शामिल होने के लिए रियाद की यात्रा पर थे। सऊदी के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ का अपमान कर खान सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर है।

    ओआईसी की बैठक के दौरान सऊदी के बादशाह का अपमान करने के बाद सोशल मीडिया ने इमरान खान को आड़े हाथो लिया है। ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमे बादशाह सलमान इमरान खान के इस्तकबाल के लिए इन्तजार कर रहे हैं, और इमरान खान सऊदी के हुक्मरान की तरफ बढ़ रहे हैं।

    सऊदी के बादशाह सलमान के बगल में ट्रांसलेटर खड़ा था और इमरान खान ने ट्रांसलेटर को धीरे से कुछ कहा, और उस व्यक्ति ने सऊदी के बादशाह को सन्देश पंहुचाया। ट्रांसलेटर इमरान खान की बात को सऊदी के बादशाह को बता रहे थे लेकिन बादशाह के जवाब से पहले से इमरान खान वहां से सीधे चले गए थे।

    इमरान खान की इस हरकत ने सऊदी अरब के बादशाह को नाराज कर दिया था और बादशाह सलमान ने इमरान खान के साथ सभी द्विपक्षीय बैठकों और मुलाकातों को रद्द कर दिया था। बादशाह के साथ इस वारदात के बाद सऊदी अरब सकते में आ गया था। खाड़ी देशों में पाकिस्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश सऊदी अरब है। जिसने नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढाए थे।

    सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर नकद और तीन अरब डॉलर की तेल में रिआयत दी थी लेकिन इस घटना से दोनों देशों के संबंधों में मतभेद हो सकते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *