यमन के हौथी विद्रोहियों ने सऊदी अरब के आभा एअरपोर्ट के कंट्रोल टावर पर हमला किया था। असीर के दक्षिणी पश्चिमी प्रान्त में गुरूवार रात को आतंकी हमला किया गया था। हौथी चरमपंथियों के प्रवक्ता याह्या सरेया ने कहा कि “उन्होंने सऊदी अरब के आभा एअरपोर्ट के कंट्रोल पैनल पर दो सिलसिलेवार हमला किया था और इसे बम से लदे ड्रोन से अंजाम दिया गया था।”
बुधवार को दक्षिणी पश्चिमी प्रान्त जीजान के सऊदी सैन्य स्कूल की तरफ एक बैलिस्टिक मिसाइल को लांच किया था और इसके बाद सऊदी एअरपोर्ट पर हमला किया गया था। सऊदी की अल अरबिया न्यूज़ के मुताबिक, सऊदी की सेना ने ड्रोन की पहचान कर ली थी और इसे मार गिराया था।
बहरहाल, हौथी विद्रोहियों के दावे वाले ड्रोन हमले की गठबंधन ने पुष्टि की थी। 3 जुलाई को हौथियों के हमले में नौ नागरिक बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हाल ही में हौथियों ने सऊदी अरब पर ड्रोन और मिसाइल हमलो में निरंतर वृद्धि की है लेकिन अधिकतर हमलो को सऊदी की सेना ने रोका है।
आभा एअरपोर्ट पर 12 जून को हुए मिसाइल हमले में 26 नागरिक जख्मी हुए थे और इस हमले ने सऊदी-अमीरात गठबंधन को सख्त कार्रवाई करने के लिए मज़बूर किया था। 23 जून को आभा एयरपोर्ट पर हुए हवाई हमले में एक सीरिया के नागरिक की मौत हो गयी थी और 21 अन्य नागरिक जख्मी हो गए थे।
सऊदी ने मध्य पूर्व के सबसे गरीब देश में साल 2015 से एक खूनी सैन्य अभियान को जारी रखा है। साल 2014 के अंत में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हदी की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता से हटने के मज़बूर किया था। हाल ही में वांशिगटन ने खाड़ी क्षेत्र में टैंकर हमले का आरोप ईरान पर सिर पर मढ़ा था।