Sun. Nov 17th, 2024

    संस्कृति मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को नयी दिल्ली में  “स्वच्छता, स्वाधीनता और सुलभ” के मूल विचार के साथ जन जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम “स्वच्छाग्रह” का आयोजन कर रहा है।

    कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा और पहले सत्र में सुलभ स्वच्छता, सामाजिक सुधार और मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक दर्शकों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ केंद्र के योग गुरु बाबा रामदेव भी दर्शकों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियाँ और अतिथि भी शामिल होंगे जिन्होंने इस क्षेत्र में योगदान दिया है जिनमें डॉ रिचर्ड पेस, प्रो कामेश्वर नाथ सिंह और श्रीमती उषा चौमार।

    इस मौके पर अमृत महोत्सव फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम में एक गीत और फिल्म शोकेस के साथ स्वच्छता, स्वाधीनता और सुलभ को बढ़ाने के लिए नए विचारों और उपायों पर एक पैनल विस्तृत चर्चा भी होगी।

    मुख्य अतिथि श्री विजय गोयल शाम के सत्र की थीम ‘एक शाम सूर, ताल और स्वच्छता के नाम’ को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. सुष्मिता झा सरस्वती स्तुति प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में ध्रुव-संस्कृत बैंड की प्रस्तुति भी होगी। यह दुनिया का एकमात्र संगीत बैंड है जो संस्कृत भाषा में वैदिक-गण और स्तोत्र-गान की भारत की सबसे पुरानी परंपरा पर आधारित है। शाम का सार भारत के प्रमुख तालवादक पंडिता अनुराधा पाल और सुफ़ोरे संगीत समूह के संगीतमय प्रदर्शन से होगा, जो भारतीय लोक, सूफी, कव्वाली, हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत का एक शानदार मिश्रण है, जो चकाचौंध भरे भारतीय और विश्व संगीत के साथ रिचार्ज किया गया है।

    यह कार्यक्रम ‘स्वच्छता, स्वाधीनता और सुलभ’ पर फोकस के साथ जन जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है, सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *