दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर छात्रों पर लाठी चार्ज किया और प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। छात्रों का जुलूस नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 का विरोध करते हुए संसद की तरफ बढ़ रहा था।
कैब संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद सीएए (कानून) बन गया है। इस जुलूस का आह्वान वामपंथी झुकाव वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने किया। आइसा ने कानून के खिलाफ जंतर मंतर पर भी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। कानून उस समय राज्य सभा में पारित नहीं हुआ था, लेकिन लोकसभा में मंजूरी मिल गई थी।
संसद की तरफ जुलूस निकालने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र जामिया मिलिया के बाहर जमा हो गए, लेकिन दिल्ली पुलिस के लाठी व आंसूगैस के गोले छोड़े जाने के बाद ज्यादातर छात्र भागने लगे।