Tue. Feb 4th, 2025
    New Delhi: JNU students stage a demonstration near Jor Bagh metro station as they continue to protest demanding rollback of fee hikes and release of detained students, in New Delhi on Nov 18, 2019. (Photo: IANS)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर के अंदर मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुछ टीवी मीडियाकर्मियों और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने सोमवार को संसद मार्च के दौरान घटी घटनाओं पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर छात्रसंघ के लोग नाराज हो गए।

    इससे दोनों पक्षों में वाकयुद्ध शुरू हो गया और नोकझोक शुरू होने लगी। इसके बाद संवाददाता सम्मेलन बंद कर दिया गया।

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को जेएनयू के सैकड़ों छात्रों ने छात्रावास और मेस का शुल्क बढ़ाने के विरोध में संसद के लिए एक मार्च निकाला। लेकिन छात्रों को संसद के आधे रास्ते में ही रोक दिया गया, जिसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गए और घंटों तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने इस दौरान छात्रों की पिटाई भी की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *