संयुक्त राष्ट्र, 10 मई (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने गुरुवार को फैसला किया कि 2020 में होने वाला उच्चस्तरीय महासागर सम्मेलन जून की शुरुआत में पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन का आयोजन महासागरों, समुद्रों और समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
यूएनजीए के 73वें सत्र के 80वें महाधिवेशन बैठक में अपनाए गए संकल्प के मुताबिक, यूएनीजए ने “सतत विकास लक्ष्य 14 के कार्यान्वयन..सतत विकास के लिए महासागरों, समुद्रों और समुद्री संसाधनों का संरक्षण और निरंतर उपयोग करने को बढ़ावे देने के लिए 2020 उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन दो से छह जून तक लिस्बन में आयोजित करने का फैसला किया है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूएनजीए ने यह भी फैसला किया है कि सम्मेलन में सभी संबंधित हितधारकों को शामिल किया जाएगा जिसमें लक्ष्य-14 को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकारों, संयुक्त राष्ट्र प्रणाली, अंतर सरकारी संगठनों को एक साथ लाया जाएगा।