Thu. Jan 23rd, 2025
    संयुक्त राष्ट्र चीफ उत्तर कोरिया

    संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ट अधिकारी जेफरी फेल्टमैन आज उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं। जेफरी के इस दौरा का मुख्य लक्ष्य कोरियाई प्रायद्वीप पर शान्ति स्थापित करना है। अपनी यात्रा के दौरान जेफरी पहले चीन पहुंचे और फिर वहां से हवाई जहाज के जरिये उत्तर कोरिया पहुंचे।

    जेफरी फेल्टमैन चार दिन उत्तर कोरिया में रहेंगे। इस दौरान वे उत्तर कोरिया सेना के मुख्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे किम जोंग उन से भी मुलाकात कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में चीनी उप-विदेश मंत्री ली बोदोंग ने भी उत्तर कोरिया का दौरा किया था लेकिन वे तानाशाह किम जोंग उन से नहीं मिल पाए थे।

    जाहिर है उत्तर कोरिया के संकट से इस समय ना सिर्फ अमेरिका परेशान है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र पर भी इसका असर पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र के सालाना बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को आतंकवादी देश घोषित किया था और इसके तानाशाह किम जोंग उन को चेतावनी दी थी, कि अमेरिका उसे नष्ट कर देगा।

    इसके अलावा आपसी हितों व विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी वार्ता हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक जेफरी फेल्टमैन, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो और उप मंत्री पाक मायोंग गुक के साथ मुलाकात करेंगे।

    संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टेफेन डुजारिक ने कहा है कि उत्तर कोरिया से काफी समय पहले ही संयुक्त राष्ट्र के साथ नीति वार्ता करने का निमंत्रण मिला हुआ था।

    इस निमंत्रण के मद्देनजर ही संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक प्रमुख जेफरी फेल्टमैन प्योंगयांग में अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। फिलहाल जेफरी फेल्टमैन चीन की यात्रा पर थे। यहीं से आज उनके प्योंगयांग पहुंचने का कार्यक्रम है।

    उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से मची थी हलचल

    जेफरी उत्तर कोरिया में राजनियक दल के सदस्यों के साथ तो मिलेंगे ही साथ ही में संयुक्त राष्ट्र परियोजना स्थलों पर भी जाएंगे।

    संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक जेफरी फेल्टमैन उत्तर कोरिया की यात्रा के लिए पहले वरिष्ठ अधिकारी होंगे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण को लेकर वार्ता आयोजित की गई थी।

    जिसमें अमेरिका की संयुक्त राष्ट्र में राजदूत निक्की हेली ने कहा था कि हम उत्तर कोरिया के साथ शांति चाहते है। लेकिन अगर युद्ध होता है तो उत्तर कोरिया शासन पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा ।

    इससे पहले उत्तर कोरिया ने अत्याधुनिक हवासोंग-15 मिसाइल का परीक्षण किया था। जिसके बाद से ही दुनिया में खलबली मच गई थी।

    जुबानी जंग

    जाहिर है पिछले काफी समय से अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग चल रही है। इस जंग की शुरुआत तब हुई थी, जब डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ट्वीट के जरिये किम जोंग उन को ‘राकेट मैंन’ कहा था। इसके बाद ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अपने भाषण के दौरान भी उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने को कहा था।

    किम जोंग ने हालाँकि इन सबका जवाब दिया था। हाल ही में उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के कर्मों की सजा मौत है।

    शान्ति की आशा

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के इस दौरे से सभी देशों को यही आशा है कि इससे उत्तर कोरिया में शान्ति स्थापित की जा सके। हाल ही में हुए परमाणु परीक्षणों से दक्षिण कोरिया, जापान समेत कई देश सकते में हैं। परमाणु परिक्षण की हानिकारण किरणें जापान और आस-पास के इलाकों में लोगों को प्रभावित कर रही हैं।

    जापान समेत अन्य देशों ने किम जोंग उन से कूटनीतिक तरीके से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी।