Tue. Jul 2nd, 2024
    पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र तस्वीर

    पाकिस्तानी प्रवक्ता मलीहा लोधी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ बोलते हुए एक तस्वीर दिखाई थी, जो पाकिस्तान के मुताबिक कश्मीर की एक बच्ची की थी। भारत ने कल पाकिस्तान के इस झूठ को सबके सामने रखा और यह सिद्ध किया कि वह तस्वीर पलेस्टाइन की एक बच्ची की थी।

    पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश करने के बाद भारत ने जम्मू कश्मीर के एक सैनिक उमर फैयाज़ की तस्वीर संयुक्त राष्ट्र में दिखाई, जिन्हे पाकिस्तान के आतंकवादियों ने अपहरण करके मार दिया था।

    भारतीय प्रवक्ता पलौमी त्रिपाठी ने भारत की ओर से बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोलकर इस बैठक का अपमान किया है।

    उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी प्रवक्ता ने अपना तर्क स्पष्ट करने के लिए एक जख्मी बच्ची की तस्वीर दिखाई थी। यह तस्वीर पलेस्टाइन की रहने वाली रावया अबू जोमा की है। यह तस्वीर 22 जुलाई 2014 को एक अमेरिकी फोटोग्राफर हैडी लेविन द्वारा ली गयी थी। इसे अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने 24 मार्च 2014 को छापा था। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने इस बैठक का ध्यान भटकने के लिए एक झूंठे सबूत का सहारा लिया। एक झूठे तर्क के लिए एक झूठी तस्वीर।’

    भारत पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र

    इसके बाद भारतीय प्रवक्ता ने कश्मीर की एक सच्ची तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘यह तस्वीर कश्मीर और पाकिस्तान की सच्चाई है। यह झूठी नहीं बल्कि भारतीय सैनिक उमर फ़ैयाज़ की एक सच्ची तस्वीर है। उमर फैयाज़ भारत के जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक सैनिक थे। उन्हें एक शादी समारोह से पाकिस्तानी आतंकवादियों से अपहरण करके मार डाला था।’

    इस तस्वीर को दिखाते हुए भारत ने सभी देशों का ध्यान पाकिस्तान के अत्याचारों की ओर खींचा। पाकिस्तान द्वारा झूठी तस्वीर पेश करने के बाद कई देशों ने इसकी नींदा की है। खुद पाकिस्तान ने यह माना कि उसके द्वारा दिखाई गयी तस्वीर झूठी थी।

    भारत के द्वारा पाकिस्तान का पर्दाफाश करने पर हालाँकि पाकिस्तान ने इसका जवाब दिया। पाकिस्तान के मुताबिक भारत तस्वीरों की आड़ लेकर विश्व का ध्यान कश्मीर से दूर खींच रहा है।

    पाकिस्तान ने कहा, ‘असली मसला रक्षा समिति के नियमों का है। भारत तस्वीरों की आड़ लेकर कितना भी छुपने की कोशिश करे, वह सच्चाई नहीं छुपा सकता। कश्मीर में भारत द्वारा किये अत्याचारों को सिद्ध करने के लिए कई तस्वीरें हैं।’

    पाकितान ने कुलभूषण जाधव का नाम लेते हुए कहा, ‘भारत जाधव जैसे जासूसों को पाकिस्तान में आतंक फ़ैलाने के लिए भेज रहा है। हमने उसे रंगे हाथों पकड़ा है और आगे भी भारतियों को पकड़ेंगे और उन्हें सजा देंगे।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।