Sat. May 4th, 2024
चीन राष्ट्रपति

चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चीन किसी देश के आंतरिक मसलों में दखलंदाज़ी नहीं करता है। चीन का जवाब डोनाल्ड ट्रम्प के बीजिंग पर 6 नवम्बर को हुए अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाने के बाद आया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय वाकिफ है कि कौन सा देश दूसरे देशों के मामलो में टांग अड़ाता हैं। चीनी प्रवक्ता ने डोनाल्ड ट्रम्प को मशवरा देते हुए कहा कि उन्हें दोनों देशों के संबंधो को बिगाड़ने वाले बयान देने से बचना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में कहा था कि बीजिंग उनकी रिपब्लिक पार्टी को सत्ता पर नहीं आने देने चाहता था इसलिए चुनाव में दखल दिया। क्योंकि उन्होंने कहा हमारी पार्टी के व्यापार पर सख्त नियम थे।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *