Fri. Oct 18th, 2024
    संदीप शर्मा

    सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी टीम के नाजुक मध्यक्रम और मौजूदा आईपीएल में गिरने की प्रवृत्ति का बचाव करते हुए कहा कि “एक विफलता” के बाद राय बनाना बुद्धिमानी नहीं है।

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सोमवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसमे एक बार फिर बाए-हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर टॉप स्कोर करने वाले रहे।

    मध्य क्रम में बल्लेबाजो को शुरुआत तो मिली लेकिन वह एक बड़े स्कोर तक नही पहुंच पाए।

    मध्य-क्रम की नाकामी में संदीप शर्मा ने कहा, ” तथ्य यह है कि हमारे बल्लेबाज अबतक अच्छा प्रदर्शन करते आए है और हमारा मध्य-क्रम का अब तक टेस्ट नही हुआ था। इस मैच में भी वार्नर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है एक ही मैच में अबतक मध्य क्रम ध्वस्त हुआ है और एक मैच बाद अपनी राय रखना गलत है।”

    ” हमारे पास मध्यक्रम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिसमे- मोहम्मद नबी, युसूफ पठान, दीपक हुड्डा और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज है।”

    शर्मा जिन्होने कल मैच में दो विकेट लिए थे उन्होने अपनी हार का जिम्मेदार पिच में नमी और भारी ओस को बताया।

    सीमर ने कहा, ” सुबग में यहा पर बारिश हुई थी, जिसके कारण पिच में नमी थी और यहा बल्लेबाजी करना आसान नही था। जब आखिरी में एसआरएच की टीम गेंदबाजी कर रही थी तो ओस एक कारक बनी औऱ गेंद गिली हो गई थी। किंग्स इलेवन पंजाब को इसलिए बल्लेबाजी करने में आसानी हुई।”

    ” भुवनेश्वर और मैं स्विंग गेंदबाज है तो हमारी रणनीति विकेट लेने की थी लेकिन ओस के कारण दूसरे हाफ में ऐसा नही हो सका। जब मैच आगे बढ़ रहा था तो हम मैच में अच्छा कर रहे थे और विकेट लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन दिन के अंत में केएल राहुल ने एक मैच विजेता पारी खेली।”

    शर्मा ने आगे कहा, ” हम अपनी गलतियो को कम करेंगे और उम्मीद करते है कि आगे के मैचो में एक अच्छी वापसी करेंगे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *