साल 1997 में वर्तमान गठबंधन वाली सपा पार्टी के हिंसक विरोध के बावजूद बसपा मुखिया मायावती मुख्यमंत्री तो बन गई थी लेकिन संत रविदास के स्मारक को बनवाने का सपना नहीं पूरा कर पाई थीं। आज उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने जा रहें हैं। राजनीति की ऐसी विडंबना देखने लायक होगी।
मगंलवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में संत रविदास के जन्मस्थल पर यादगार स्मारक की नींव रखेंगे। वे वहां राविदास जन्मस्थली विकास परियोजना की नींव रखेंगे। जहां एक लंगर हॉल, पार्क व एक द्रष्टा की प्रतिमा शामिल होगी।
वाराणसी जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, “संत रविदास जन्मस्थली परियोजना की रुप रेखा पर्यटन विभाग ने तैयार की है। जिसके लिए कुल 46 करोड़ रुपये दिए गए हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि यह परियोजना दो विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी। पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण का लागत भी इसी बजट में शामिल है।