Thu. Jan 23rd, 2025
    santosh trophy

    सर्विसेज ने रविवार को यहां पंजाब को 1-0 से हराते हुए संतोष ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

    सर्विसेज के लिए विकास थापा ने 61वें मिनट में गोल किया।

    सर्विसेज ने छठी बार यह खिताब जीता है।

    इससे पहले साल 2014-15 में भी सर्विसेज नें पंजाब को संतोष ट्रॉफी के फाइनल में हराया था। उस समय सर्विसेज नें फाइनल 5-4 से जीता था।

    थापा के गोल के बाद भी पंजाब को कई मौके मिले थे कि वह स्कोर को बराबर कर सके, लेकिन वह मौकों को भुनाने में नाकाम रही।

    यह छठी बार है जब सर्विसेज नें संतोष ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है। इसके अलावा पांच बार सर्विसेज फाइनल में हार चुकी है।

    टूर्नामेंट में सर्विसेज की टीम एक भी मैच नहीं हारी और खिताब अपने नाम किया। वर्ष 2015 में भी मेहमान टीम ने यहां गुरु नानक स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मुकाबले में पंजाब को 5-4 (0-0) से मात देकर खिताब जीता था।

    इस बार भी जीत के लिए सर्विसेज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहले हाफ में मेहमान टीम ने दोनों फ्लेंक से अटैक किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

    दूसरे हाफ में सर्विसेज की शुरुआत बेहतरीन रही और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे गोल करने इरादे से मैदान पर उतरे हैं।

    मैच के 61वें मिनट में थापा दाईं छोर से 18 गज के बॉक्स में दखिल हुए और पंजाब के डिफेंडर को छकाते हुए गेंद को गोल में डाल दिया।

    मेजबान टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद अपने खेल को बेहतर किया। उसने गोल करने के लगातार प्रयास किए, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *