विषय-सूचि
संज्ञा की परिभाषा (sangya definition in hindi)
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।
संज्ञा के भेद (sangya ke bhed in hindi)
संज्ञा के पांच भेद होते हैं:
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (vyakti vachak sangya in hindi)
जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश,रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण (vyakti vachak sangya in hindi examples)
- रमेश बाहर खेल रहा है।
- महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।
- मैं भारत में रहता हूँ।
- महाभारत एक महान ग्रन्थ है।
- अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।
- अंग्रेजी दुनिया में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में रमेश, महेंद्र सिंह धोनी, भारत, महाभारत, व अमिताभ बच्चन संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – व्यक्तिवाचक संज्ञा।
2. जातिवाचक संज्ञा (jati vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण (jati vachak sangya examples in hindi)
- स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
- बिल्ली चूहे खाती है।
- पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं
- हिरन का शेर शिकार करते हैं।
- सड़क पर गाड़ियां चलती हैं।
- सभी प्रजातियों में से मनुष्य सबसे बुद्धिमान हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षी,हिरन, गाड़ियां एवं प्रजाति आदि जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।
जातिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – जातिवाचक संज्ञा।
3. भाववाचक संज्ञा (bhav vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण (bhav vachak sangya examples in hindi)
- ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।
- लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
- तुम्हारी आवाज़ में बहुत मिठास है।
- मुझे तुम्हारी आँखों में क्रोध नज़र आता है।
- लोहा एक कठोर पदार्थ है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में थकान से थकने का भाव व सफलता से सफल होने का भाव, मिठास से मीठे होने का एवं क्रोध से क्रोधित होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
भाववाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – भाववाचक संज्ञा।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा (drvya vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी आदि।
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण (drvya vachak sangya examples in hindi)
- मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
- एक किलो तेल लेकर आओ।
- मुझे दाल पसंद है।
- मुझे चांदी के आभूषण बहुत पसंद हैं।
- लोहा एक कठोर है।
- दूध पीने से ताकत बढ़ती है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सोने, तेल और दाल शब्दों से किसी द्रव्य का बोध हो रहा है इसलिए ये द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
द्रव्यवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – द्रव्यवाचक संज्ञा।
5. समुदायवाचक संज्ञा (samuday vachak sangya in hindi)
जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।
समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण (samuday vachak sangya examples in hindi)
- भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
- कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।
- मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
- हाथी हमेशा झुण्ड में सफर करते हैं।
- कालेधन पर शुरू होते ही सभा में सन्नाटा छा गया।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना, भीड़ व परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे।
समुदायवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – समुदायवाचक संज्ञा।
संज्ञा से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
सा के पाच वाकय
SAhasi ,SAmne,SAgar,SAhitya, SAmajik
साहसी, सामने,सागर, साहित्य, सामाजिक
jati vachak sangya or samooh vachak sangya me kya antar hai.
kripya jaldi pradan kare
पक्षी एक जातिवाचक संज्ञा है बल्कि।
डाक्टर एक समूह वाचक संज्ञा है ।
दोनो मे साफ़ अन्तर दिख रहा है जाति और समूह का।
विकास जी..नमस्कार…पक्षी और डाक्टर दोनों जातिवाचक संज्ञा हैं….समूहवाचक में समूह का बोध होता है…यानि एक से अधिक का…जैसे सेना, भीड़ आदि….आभार
Jati vachack -जिस शब्द से एक ही जाति के अनेक प्राणियों , वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं अथार्त जिस शब्द से किसी जाति का सम्पूर्ण बोध होता हो यह उसकी पूरी श्रेणी और पूर्ण वर्ग का ज्ञान होता है उस संज्ञा शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
Samooh vachack- इसे समुदायवाचक संज्ञा भी कहा जाता है। जो संज्ञा शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। अथार्त जो शब्द किसी विशिष्ट या एक ही वस्तुओं के समूह या एक ही वर्ग व् जाति के समूह को दर्शाता है वहाँ पर समूहवाचक संज्ञा होती है।
This is your answer ❤️
sona kya hai
jati vachak /vyakti vachak ya dravya vachal sangya.
ISME CONFUSION HAI.
Sona to dravyavachak sangya hai.kyon ki yeh ek dhatu hai
It depends upon the sentance
Because if “sona” is used for the name of any person then it will play a role of jativaachk sangya…..but if it is used as a metal then it will play the role of dravya vaachk sangya..!
सोना एक द्रव्यवाचक संज्ञा है|
Dravya
Sona common hai yaar isme koi dhatu to hai nahi ki ye dravyavachak ho ye jativavhak hai
Mobile village ye jati vachak sangaya hai
Thanks
Bahut achhi jankari di
Very good now can I understand 😊😊😊😊😊😊
Theek se eng sikhle be, aie hi chale aata hai, muje to lagta hai ki tune 1st pass kaise kiya?
Very good information you will give me…
Pehle eng to sikhle , baad me bolna
Oh sorry
कोरोना वायरस कौन से संज्ञा के भेद में आता है l
Corona ek dravya vachak hai
i think vyakti vachak
I’m confuse 😕
Because….
Kuch links per 3 bhed h…
To kuch per 6 h…
Sahi kya h..
Can you please tell me… 😊..
sach me
I’m confuse 😕
Because..
Kuch me 6 bhedh h…
To kuch 3 bhed h ..
Sahi kya h. 🤔
Can you please tell me that….. 😊😊😊😊😊😊😊😊😊
lol
Bahut badhiya
Very nice post
Thank you sir
MAI KAHI JA RAHI THI THO ISMAI YE TEENO MAI SE KONSI SANGYA HAI