Thu. Dec 19th, 2024
    संजू सैमसन

    संजू सैमसन आईपीएल में हमेशा से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे है लेकिन वह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नही बनाए है और केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि निराशा महसूस करने के बजाय वह अपने लिए एक स्थान अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करेगा।

    सैमसन जिन्होने 2015 में भारत के लिए ज़िम्बावे के खिलाफ केवल एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला है, वह इस आईपीएल संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए लगातार प्रदर्शन करते आए है और उन्होने अबतक खेले 11 मैचो में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 337 रन बनाए है।

    वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने कुछ दिनो पहले संजू सैमसन के ऊपर अपनी रखते हुए कहा था कि इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ी को भारत की विश्वकप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने कहा, ” बहुत अच्छा महसूस होता है जब ब्रायन लारा जैसा कोई खिलाड़ी आपके बारे में बड़ी बाते करे। इससे आपके अंदर आत्मविश्वास भर आता है। मैं जिस तरह से खेल रहा हूं, मैं बहुत आश्वस्त हूं और खुश हूं। लेकिन मैं भारत की टीम से खेलने के लिए रोमांचक प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

    ” इसमें निराश होने वाली कोई बात नही है। आप इसे एक बढ़ावे के रुप में देख सकते और अपने आपको और पुश कर सकते हो। भारतीय टीम में जगह पाना आसान नही है आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करके अपना स्लॉट पक्का करने की जरुरत है।”

    जोर देकर कहा कि विफलता सफलता का रहस्य है, सैमसन ने कहा वह अपने करियर में बहुत बुरे चरणो से गुजरे है और इन सब चीजो ने उन्हे एक बेहतर क्रिकेटर बनाया है।

    ” अगर आप मेरे या किसी और खिलाड़ी के करियर के बारे में बात करते है तो उसमें आपको उतार-चढ़ाव दिखाई देंगे। मैं खुश हूं कि मेरे पास यह सब अनुभव है। भारत की टीम में जगह बनाने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपको कैसे कमबैक करना है, आपको इसके लिए मजबूत होना चाहिए और जब आप विफल रहते है तो आपको और कोशिश करने की जरुरत है। मैं कई बार विफल हुआ हूं और अब मैं भारत के लिए एक मजबूत प्रतिभागी हूं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *