कोलकाता, 13 मई (आईएएनएस)| प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि इसके निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को तत्काल प्रभाव से अपना चेयरमैन नियुक्त किया है।
कंपनी ने ऐसा वाई.सी. देवेश्वर के निधन के बाद किया है, जो विविध व्यवसायों वाले समूह के चेयरमैन व गैर कार्यकारी निदेशक थे।
आईटीसी ने एक नियामक दाखिले में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल की आज (सोमवार) को हुई बैठक में प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया, जो 13 मई 2019 से प्रभावी है। इसके परिणामस्वरूप पुरी का नया पद चेयरमैन व कंपनी प्रबंध निदेशक का है।”
देवेश्वर कंपनी के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कॉरपोरेट प्रमुख रहे। उनका निधन शनिवार को हो गया। वह 72 साल के थे।
वह पहली बार अप्रैल 1984 में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए और 1996 में चेयरमैन बने।