Sat. Jan 4th, 2025
    'संजीवनी 2' पर सुरभि चंदना: डॉक्टर ईशानी और अनिका विपरीत है, इसलिए मैंने ये किरदार चुना

    मुख्य भूमिका में सुरभि चंदना के साथ ‘संजीवनी 2‘ 12 अगस्त, 2019 से शुरू हो रहा है। ‘क़ुबूल है’ में हया का किरदार निभाने से ‘इश्कबाज़’ में अनिका और अब ‘संजीवनी 2’ में डॉक्टर ईशानी तक, सुरभि की एक रोलर-कोस्टर यात्रा रही है और सारा श्रेय उन्हें जाना चाहिए जिन्होंने ऐसे शानदार किरदारों को चुनकर उन्हें जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ अपना बना लिया है। स्टारडम की उनकी यात्रा इतनी आरामदायक नहीं रही है, लेकिन अभिनेत्री ने हर आलोचना को अपनी परिपक्वता से लिया और अब वह ‘संजीवनी’ के साथ एक और सवारी के लिए तैयार है।

    इस शो में उनका किरदार ज़मीन से जुड़ा हुआ और नेक है। पिंकविला से बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा-“संजीवनी को चुनना का विचार ये नहीं था कि ऐसा किरदार निभाना जो मैं पहले निभा चुकी हूँ। इस बार शो में कई अहम मुद्दे और दिक्कतें उठाई जाएंगी जो रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है। ईशानी बहुत नेक है और अपनी पृष्ठभूमि के चलते, नियमों का पालन करने में विश्वास रखती है। वह शारीरिक निकटता को इतना पसंद नहीं करती और स्वच्छता के प्रति जागरूक है। उसके पास जो बारीकियां हैं, वे बहुत दिलचस्प हैं।”

    dr. ishani

    तो क्या उनका किरदार ‘इश्कबाज़’ की अनिका से बिलकुल विपरीत नहीं है? सुरभि ने हँसते हुए कहा-“वही तो। मुझे कुछ और शो के भी प्रस्ताव मिले थे जो बहुत दिलचस्प थे लेकिन कही न कही, उनमे और अनिका में बहुत समानताएं थी। लेकिन जब मैंने डॉक्टर ईशानी का किरदार सुना, वह बिलकुल भी अनिका जैसी नहीं थी। वह इतनी चमकीली नहीं है, वो खुले में नहीं है, वह अपने काम को लेकर बहुत सूक्ष्म है और बहुत नेक है।”

    Related image

    “इसलिए कभी कभी ईशानी का किरदार निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि मैं अनिका जैसी मुखर हूँ। मुझे खुद के व्यक्तिगत लक्षणों को शांत और नियंत्रित करना पड़ता है क्योंकि वास्तविक जीवन में भी मैं थोड़ी ऊर्जावान हूँ। ईशानी के बारे में उन सभी बिंदुओं ने मुझे इस किरदार को चुनने के लिए मजबूर किया।”

    इस दौरान, शो में मोहनीश बहल, गुरदीप कोहली, रोहित रॉय, सायंतनी घोष और नमित खन्ना भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। देखिये शो का प्रोमो-

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *