Sat. Jan 4th, 2025
    संजीवनी 2: सुरभि चंदना और रोहित रॉय का पहला लुक आया सामने, देखिये यहाँ

    सिद्धार्थ मल्होत्रा का आगामी शो ‘संजीवनी 2‘ (Sanjivani 2) कई दिनों से मीडिया में छाया हुआ है और हो भी क्यों न? आखिर 2000 का मशहूर और लोकप्रिय शो ‘संजीवनी’ का रिबूट जो है। इतने सालों बाद, एक बार फिर छोटे परदे पर शो दर्शको का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जबकि कुछ पुराने चेहरे जैसे मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) और गुरदीप कोहली नज़र आएंगे तो मेकर्स ने कुछ नए अभिनेता जैसे सुरभि चंदना (Surbhi Chandna), नमित खन्ना, सायंतनी घोष और रोहित रॉय को भी साइन कर लिया है।

    संजीवनी 2 के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा: मेरा शो दर्शको को सुपरनैचुरल शो से वेलकम ब्रेक देगा

    जबकि फैंस स्टार्स-कास्ट और शो की घोषणा को लेकर ही इतने उत्साहित हो रहे थे, अब उनका उत्साह बढ़ाने के लिए शो से पहला लुक भी रिलीज़ हो गया है। रोहित ने सुरभि के साथ अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जो देखने में या तो उनके लुक टेस्ट की लग रही है या फिर शूटिंग शुरू होने के बाद, उनके पहले लुक की है। ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में दोनों का क्या रिश्ता क्या होगा क्योंकि इस तस्वीर में तो दोनों एक-दूसरे के साथ काफी सहज नज़र आ रहे हैं।

    सुरभि ने सफ़ेद रंग की पैन्ट्स और गुलाबी शर्ट पहनी है जबकि रोहित ने काले रंग की पैन्ट्स के साथ सफ़ेद शर्ट पहन रखी है। साथ ही काले रंग का स्वेटर और सनग्लासेस उनके लुक को पूरा कर रहे हैं। सुरभि ने हाल ही में अपने बाल कटवाए थे और अब समझ आ रहा है उन्होंने ऐसा क्यों किया।
    surbhi-rohit

    इस दौरान, शांतनु माहेश्वरी भी टीम का हिस्सा बन चुके है हालांकि, उनका केवल एक कैमियो होगा वो भी पहले एपिसोड में बस। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और खबरों के मुताबिक, ये अगस्त में टीवी पर प्रसारित हो सकता है।

    Image result for Shantanu Maheshwari

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *