Sat. May 4th, 2024
sanjay-singh

लखनऊ, 21 मई (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और उप्र प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी एग्जिट पोल पूरी तरह से झूठ साबित होंगे।

संजय सिंह ने कहा, “23 तारीख के बाद विपक्ष केंद्र में सरकार बनाएगा। मुझे लगता है कि उप्र में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं। इस बार भी झूठे साबित होंगे।”

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद आप नेता संजय सिंह ने कहा, “दो दिन बाद परिणाम आने वाले हैं। आगे क्या रणनीति होनी है, उसी पर चर्चा के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है।”

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी व अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना हमारी प्राथमिकता है।”

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के रुझानों से विपक्ष में काफी हलचल बढ़ गई है। विपक्ष के नेता एक-दूसरे से मुलाकत कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। अभी चन्द्रबाबू नायडू ने सपा मुखिया और बसपा मुखिया मायावती से मुलाकात की थी। अखिलेश ने मायावती से मुलाकात कर राजनीतिक गतिविधियों पर बहुत देर तक मंत्रणा की थी।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *