केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में नंबर चार पर बल्लबाजी करते हुए 99 गेंदो में 108 रन की पारी खेली थी। पहले अभ्यास मैच में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंदो में केवल 6 रन बना पाए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिले दूसरे मौके पर को उन्होने बेकार नही जाने दिया और अपनी शतकीय पारी से नंबर चार की गुत्थी सुलझा दी। एमएस धोनी ने भी इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए 78 गेंदो में 113 रन की पारी खेली और टीम को 95 रन से जीत दर्ज करवाने में अपना योगदान दिया।
हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ नंबर चार पर खेलते हुए शानदार शतक लगाने के बावजूद राहुल अपनी बल्लेबाजी से पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को प्रभावित नही कर पाए। 53 वर्षीय कमेंटेटर ने राहुल की शतकीय पारी के बाद कहा था की वह शानदार बल्लेबाजी करते है लेकिन उनका स्वभाव उनके लिए एक मुद्दा है। 53 वर्षीय के अनुसार, राहुल को भारत को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह नही मिलनी चाहिए।
मांजरेकर का मानना है कि विजय शंकर जिन्हे नंबर चार के लिए टीम में जगह दी गई है पहले उन्हें इस स्थान पर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए अगर वह यहा पर नाकाम होते है तो राहुल को रखा जाना चाहिए। विजय जो न्यूजीलैंड के खिलाफ नही खेले थे, वह बांग्लादेश के खिलाफ नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे और 7 गेंदो में केवल 2 रन ही बना पाए। उन्हें गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट भी नही मिला और उन्होने अपने 6 ओवर में 46 रन दिए।
मांजरेकर चाहते है केदार जाधव पांचवे गेंदबाज का कोटा पूरा करे
मांजेरकर ने केदार जाधव को टीम में पहले मैच के लिए रखा है और वह चाहते है कि वह टीम के लिए नंबर पांच पर खेलने आए है। उन्होने नंबर 7 पर ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या को रखा है वह हर मैच में अपने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नही करते है, तो ऐसे में पांचवे गेंदबाज के लिए जाधव को टीम में रखा गया है।
दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए मांजरेकर की प्लेइंग-11:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।