पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार मिलने के बाद भारतीय टीम अब विश्वकप के लिए एक अलग योजनाओं के साथ तैयारी कर रही होगी। पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने भारत के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे और अच्छी बात थी की यह अभ्यास मैच था और टीम विश्वकप के लीग मैच शुरु होने से पहले अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर सकती है। भारत की टीम प्रतिष्ठित विश्वकप के खिताब पर कब्जा करने के लिए पसंदीदा टीमो में से एक माना जा रहा है। हालांकि, पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से मात देकर टीम को रियलिटी चेक दे दिया है।
अब भारत अपने दूसरे अभ्यास मैच में 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम प्रबंधन को यह सलाह दी है की अगले मैच में भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग-11 में शामिल नही किया जाए। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजेरकर ने कहा भारत को भुवेश्वर की जगह प्लइंग-11 में आलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखना चाहिए।
दूसरे अभ्यास मैच से पहले मांजरेकर ने भुवनेश्वर की खामियो पर बात की है और कहा है कि दाएं हाथ का गेंदबाज पिछले कुछ समय से 50 ओवर के खेल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है। उन्होने आगे यह भी कहा वह पेस की कमी की वजह से कई बार डेथ ओवर्स में महेंगे साबित होते है और उनकी जगह पांड्या को टीम में रखा जाना चाहिए।
मांजरेकर ने कहा, ” 50 ओवर के क्रिकेट में हम अबतक भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ नही देख पाए है। उनका एक शानदार रवैया है और वह कोई है जो उपहार में नहीं है। उन्होंने योगदान देने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ काम किया है। वह गति और ताकत की कमी के कारण 50 ओवर के क्रिकेट के दौरान कई बार डेथ ओवर्स में महेंगे साबित होते है।”
इसपीएनक्रिकइंफो को हवाले से संजय मांजरेकर ने कहा, ” भारत को भुवनेश्वर कुमार को ड्रॉप करना चाहिए और बल्लेबाजी के कारण पांड्या को टीम में रखना चाहिए। वह उस प्रकार के गेंदबाज है जिन्हें विश्व में बहुत देखा गया है।”