Sun. Jan 19th, 2025
    भारतीय क्रिकेट टीम

    संजय मांजरेकर ने एक साक्षात्कार में कहा भारत के पास विश्वकप के लिए एक अच्छी टीम है लेकिन टीम के पास अभी भी नंबर चार बल्लेबाज नही है।

    रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी साझेदारी विश्वकप के लिए एक सही सलामी ओपनर जोड़ी है, उनके बाद नंबर तीन पर कप्तान कोहली बिलकुल फिट बैठते है। और पूरे विश्व में किसी भी टीम का इतना अच्छा टॉप ऑर्डर नही है।

    दूसरे विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का चयन जारी है, हालांकि, अबतक इस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए कई खिलाड़ियो ने ऑडिशन दिया है।

    अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, लोकेश राहुल और दिनेश कार्तिक सभी को चौथे नंबर के लिए ट्रायल किया गया है। लेकिन तलाश अभी भी जारी है।

    अबांती रायडू को इस स्थान के लिए सबसे पसंदीदा माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में उनकी 13 औऱ 18 रन की पारी ने उनके आसार अब कम कर दिए है।

    मेजबान टीम 3-2 से हार गई और मांजरेकर ने महसूस किया कि इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले विश्व कप से पहले भारत किसी भी एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएगा, जहां भारत को 1983 और 2011 में अपने साथ जीत को जोड़ना होगा।

    मांजरेकर ने कहा, “केवल एक छोटा सा अंतर था जिसे भरने की जरूरत थी, जो नंबर चार है और चार, पांच, छह में कुछ रोमांचक विकल्प मिल रहे हैं।”

    इस स्थान के लिए बहुत खिलाड़ी कोशिश कर रहे है। मुझे नही लगता कि यह गलत है। यह बस एक निराशा की बात है जिन खिलाड़ियो को इस स्थान पर खेलने का मौका दिया गया वह जगह नही बना पाए।

    ” जैसे की अंबाती रायडू के पास एक अच्छा अवसर था। उन्होने न्यूजीलैंड में 90 रन बनाए और मुझे लगा वह स्थान पर पक्के हो गए है। लेकिन उसके बाद फिर वह कुछ इनिंग में नाकाम रहे और एक अच्छी गेंदो उनको अचानक आउट कर देती है जिसके बाद से उनके ऊपर से भी नंबर चार के लिए भरोसा उठ जाता है।”

    विजय शंकर के काम के रूप में वृद्धि हुई, और इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से एक निश्चित लाभ पाया है।

    जैसे की भारत के पहले आलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के कारण बाहर थे, शंकर ने उस दौरान साबित किया कि वह बल्लेबाजी कर सकते है औऱ डेथ ओवर में गेंदबाजी भी कर सकते है।

    मांजरेकर जिन्होने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 74 वनडे खेले उन्होने कहा मेरे हिसाब से विजय शंकर नंबर चार के लिए एक अच्छे विकल्प है।

    उन्होने कहा, ” आपके नंबर चार के बल्लेबाज के पास थोड़ा क्लास होना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड में यह संभव नही है कि आपके 20-2 विकेट है और कोई ऐसा बल्लेबाज आएगा जो बस तूफान की तरह स्कोर को 300 के करीब ले आएगा।”

    “भारत को अभी तक नंबर चार नही मिला लेकिन मुझे लगता है अब नंबर चार के लिए खिलाड़ी मिल जाएगा।”

    “इसलिए जब भारत विश्व कप में जाता है, तो वह एक वर्ग की टीम होगी, जिसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में वास्तविक वर्ग होता है, लेकिन एक नरम अंडरबेली के साथ जो उनका मध्य क्रम होगा।”

    ” विजय शंकर इस समय मेरे नंबर चार बल्लेबाज है—ना कि आदर्श नंबर चार बल्लेबाज है लेकिन जिन भी बल्लेबाजो की बल्लेबाजी हमने देखी है, उसमे से वह मेरे नंबर चार होंगे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *