भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मनना है कि मयंक अग्रवाल को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलवर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहिए, लेकिन उन्होने कहा कि अभी उनसे ज्यादा उम्मीद नही की जानी चाहिए क्योंकि अभी तक उन्होने ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नही खेला है।
इंडिया टीवी से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि “मैं व्यक्तिगत रुप से चाहता हूं की अगले मैच में मयंक अग्रवाल और मुरली विजय से ओपनिंग करवाई जाए।”
“अगर मयंक अग्रवाल खेलते है, हमें उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं होगी क्योकि यह एक भारतीय बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है कि वह सीधे जाकर ऑस्ट्रेलियाई पिचो पर रन बना पाए, ज्यादातार सालामी बल्लेबाजो के लिए, जहा पर कोकोबुरा की गेंद बहुत काम करती है।”
हार्दिक पांड्या और दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेष मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे। बीसीसीआई ने पृथ्वी शाह की जगह टीम में मयंक अग्रवाल को बुलाया है, जो कि इस समय एंकल इंजरी की चोट से जूझ रहे है।
मांजरेकर ने कहा, ” यह ऑस्ट्रेलियाई स्थिति है। हनुमा विहारी, जब आप उसको बल्लेबाजी करते देखते है तो आपको एहसास होता है कि इनके पास यह खेलने के लिए अच्छी तकनीक है। उनके रन लेने के शार्ट विकेट के सामने सीधे है और वह बहुत शांत स्वभाव के लगते है।”
उन्होने आगे कहा ” वह एक ऐसे बल्लेबाज है जो एक दो और तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते है। तो इसका मतलब है वह सालामी बल्लेबाज के रुप में भी बल्लेबाजी कर सकते है। अगर भारतीय टीम मयंक अग्रवाल को अगले टेस्ट मैच में मौका देने का खतरा नही झेलना चाहती तो वह विहारी से भी ओपनिंग करवा सकते है।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचो की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर रखी है। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम 31 रन से एडिलेड में जीती थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को 146 रनो से मात दी थी और सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी।