Sun. Dec 22nd, 2024
    संजय मांजरेकर

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के लिए, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के श्रेयस अय्यर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली से बेहतर कप्तान है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल के कप्तानो को रेट किया है जो अपनी फ्रेंचाईजी का नेतृत्व करते है और इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को सबसे ऊपर रखा है। मांजरेकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक को अपनी सूची में कहीं पर नही रखा।

    मांजरेकर के हिसाब से जो इस समय क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक है, उन्होने धोनी को 10 में से 9 अंक के साथ शीर्ष पर रखा है जबकि वह फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 रन से हारे थे। धोनी की कप्तानी में से जो एक अंक कम था उस पर मांजरेकर ने बताया कि उन्होने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाट्सन का पूरे टूर्नामेंट में समर्थन किया जबकि वह पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा स्कोर नही कर पाए। वाट्सन ने जबकि आईपीएल में अपनी टीम के लिए 80 रन की पारी खेली थी लेकिन वह अपनी टीम को जीत दर्ज नही करवा पाए थे।

    मांजरेकर ने इएसपीएन क्रिकंइंफो से बात करते हुए रोहित को 10 में से 8 अंक दिए और कहा, ” रोहित पिछले कुछ समय से अच्छी कप्तानी कर रहे है। वह जानते है कि टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियो को कैसे संभालना है… मैं उस बात से खुश जिस प्रकार व्यवसाय का संचालन करते है।”

    वही उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर.अश्विन जो इस साल मांकड़ के चलते विवाद में रहे थे मांजरेकर ने उन्हं 10 में से 7 अंक दिए और कहा कि एक कप्तान और खिलाड़ी के रुप में वह एक शानदार पैकेज है। ” उनकी हर चाल और हर चयन के पीछे कोई ना कोई विचार रहता था और वह एक रोमांचक लीडर है।”

    रहाणे ने एक कप्तान के रुप में मांजरेकर को निराश किया

    राजस्थान रॉयल्स की टीम की बागडोर इस बार दो कप्तानो ने संभाली- अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ- मांजरेकर ने कहा रहाणे की कप्तानी में उन्हे निराश किया है और उन्हें 10 में से केवल 5 अंक दिए। स्मिथ जिन्होने बाद में रहाणे की जगह कमान संभाली थी उन्हे 10 में से 6 अंक दिए गए है।

    मांजरेकर ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह इस साल एक कप्तान के रुप में ज्यादा दिखा और उन्होने अपनी टीम को बहुत सही तरीके से संभाला। उन्होने अय्यर को 10 में से 8 अंक दिए। कोहली पर, मांजरेकर के पास कहने के लिए कई उत्साहजनक बातें नहीं थीं और नीलामी में खिलाड़ियों का चयन करना और खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन बहुत प्रेरणादायक नहीं था। उन्होने कोहली को 10 में से केवल 6 अंक दिए।

    सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पर, मांजरेकर के पास भुवनेश्वर कुमार और केन विलियमसन दोनों के लिए दयालु शब्द थे, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की अगुवाई की। उन्होंने टीम की बेहतरी के लिए अपनी बल्लेबाजी की स्थिति का त्याग करने के लिए विलियमसन की प्रशंसा की और कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के आने से पहले भुवनेश्वर ने अच्छा काम किया। उन्होंने कप्तान के रूप में ब्लैक कैप कप्तान 10 में से 7 अंक दिए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *