Thu. Jan 9th, 2025

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मथुरा कार्यालय पर मंगलवार को  कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि हमला करने वाले तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। मथुरा के गोविंदनगर इलाके में समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने संघ कार्यालय पर हमला किया। हमला करने वाले बहुत से लोग थे। इनकी अनुमानित संख्या 50 बताई जा रही है। लेकिन अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी ही हो पाई  है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है और वो लोग भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।

    खबर ये भी है कि भीड़ ने कुछ स्वयं सेवकों के साथ  मारपीट भी की । पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को संघ कार्यालय में चोरी व सेंधमारी के शक के आधार पर एक दिन पहले किसी स्वयं सेवक ने पुलिस कस्टडी में दिया था। वहीं मंगलवार सुबह जमा हुई भीड़ ने उस गिरफ्तारी का विरोध किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की। खबर है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही दो गिरफ्तारियां और की गई हैं।  आरोप है कि पुलिस वाले भी हमलावरों के साथ मिले हुए थे। 

    इस हमले में दो स्वयं सेवकों को चोटें आईं हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर है कि जहां हमला हुआ उस कार्यकाल के आस पास निर्माण कार्य चल रहा है। हमलावरों ने वहीं से पत्थर उठा कर फेंकने शुरू किये। कार्यालय के बाहर जुटी भीड़ का मकसद चोरी के आरोप में बंद आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध करना था।  विरोध के चलते उन्होंने दफ्तर पर हमला कर दिया। हमला ज्यादा हिंसक नहीं हुआ लेकिन फिर भी दो स्वयं सेवक घायल हुये हैं। मथुरा पुलिस मुस्तैदी से मामले की जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में शामिल बाकी आरोपी भी पकड़े जा सकेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *